भिलाई: कोविड 19 से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों तक के लिए लॉक डाउन कर दिया है। इसके साथ ही सरकार ने पूरे देश के लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है। वहीं, सरकार ने इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं को बंद करने का निर्देश जारी किया है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के भिलाई से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने संक्रमण फैलने की आशंका पर काम करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद प्रबंधन ने बीएसपी ने ब्लास्ट फर्नेश वन और सिक्स को बंद करने का फैसला लिया है। हालांकि सरकार ने चालू ब्लॉस्ट फर्नेंंस को बंद करने का कोई भी आदेश जारी नहीं किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के चलते भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने काम करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद प्रबंधन ने ब्लास्ट फर्नेश वन और सिक्स को बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि प्रबंधन ने उत्पादन घटाकर आधा कर दिया है। वहीं, मामले की जानकारी होने पर सांसद विजय बघेल ने भिलाई स्टील प्लांट के सीईओ से बात कर हालात की जानकारी ली।
Follow us on your favorite platform: