बड़ी संख्या में IAS अधिकारियों के विभागों में फेरबदल, CM के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी को आबकारी और वाणिज्य की जिम्मेदारी ...देखें ​सूची | Shuffling of departments of large number of IAS officers, View list

बड़ी संख्या में IAS अधिकारियों के विभागों में फेरबदल, CM के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी को आबकारी और वाणिज्य की जिम्मेदारी …देखें ​सूची

बड़ी संख्या में IAS अधिकारियों के विभागों में फेरबदल, CM के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी को आबकारी और वाणिज्य की जिम्मेदारी ...देखें ​सूची

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 PM IST
,
Published Date: January 20, 2020 11:55 am IST

रायपुर। राज्य सरकार ने 22 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है। यह फेरबदल सचिव स्तर के अधिकारियों के विभागों में किया गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी से स्कूल शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा मंडल के चेयरमेन पद से हटाकर अब आबकारी और वाणिज्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। शेष जिम्मेदारियां वैसे ही रहेंगी।

ये भी पढ़ें:बजट छपाई के पहले वित्त मंत्रालय में हलवा सेरेमनी, 10 दिनों तक ऐसी रहेगी सुरक्षा कि घर भी नही जा सकेंगे अधिकारी

वहीं आलोक शुक्ला को सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है और उन्हे स्कूल शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। इसके साथ-साथ वे माध्यमिक शिक्षा मंडल और व्यापम के चेयरमेन भी होंगे।

ये भी पढ़ें: धान खरीदी केंद्रों का दौरा करेगी मंत्रिमंडलीय उप समिति, बदलावों की समीक्षा कर सौंपेगी रिपोर्ट

इनके अलावा सिद्धार्थ कोमल परदेसी को संस्कृति विभाग से मुक्त करते हुए उन्हें पीडब्यूडी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ वह सड़क विकास निगम के एमडी भी होंगे। उनकी जगह अन्बलगन पी को संस्कृति विभाग का सचिव बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: मदनवाड़ा घटना की जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित, सेवानिवृत्त न्यायाधी…

इनके अलावा अन्य अधिकारियों के विभागों में भी फेर बदल किए गए हैं वे इस प्रकार हैं…देखिए

1. संगीता पी- सचिव- वाणिज्य कर (अतिरिक्त प्रभार)

2. ए के टोप्पो- रेवेन्यू बोर्ड- बिलासपुर

3. प्रसन्ना आर- सचिव, सहकारिता, समाज कल्याण एवं प्रौद्योगिकी

4. धनंजय देवांगन- सचिव- कृषि एवं रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं

5. मुकेश बंसल- कमिश्नर- ट्राइबल ( अतिरिक्त प्रभार)

6. सुबोध सिंह- सचिव, पीएचई

7. डीडी सिंह- सचिव, जीएडी

8. रीता शांडिल्य- सचिव- राजस्व एवं आपदा प्रबंधन

9. एस प्रकाश- विशेष सचिव- पंचायत

10.समीर विश्नोई- सीईओ- चिप्स

11.अनुराग पांडेय- संयुक्त सचिव- वाणिज्य एवं उद्योग ( अतिरिक्त प्रभार)

12.धर्मेंश साहू- डायरेक्टर- ओडीएफ

13.रमेश कुमार शर्मा- कमिश्नर- वाणिज्य कर

14. जितेन्द्र कुमार शुक्ला, मिशन संचालक राज्य साक्षरता मिशन

15. इफ्फत आरा, प्रबंध संचालक पाठ्य पुस्तक निगम

16. रणबीर शर्मा, उप सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग

17. दिव्या उमेश मिश्रा, उप सचिव पीएचई

18. राहुल वेंकट, उप सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग

ये भी पढ़ें: ATM का क्लोन बनाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्त…

 

 
Flowers