17 मई के बाद लॉकडाउन में देनी चाहिए ढील ? सीएम केजरीवाल ने लोगों से मांगे सुझाव, दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 7639 | Should be relaxed in lockdown after May 17? CM Kejriwal asks for suggestions from people, number of infected people in Delhi 7639

17 मई के बाद लॉकडाउन में देनी चाहिए ढील ? सीएम केजरीवाल ने लोगों से मांगे सुझाव, दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 7639

17 मई के बाद लॉकडाउन में देनी चाहिए ढील ? सीएम केजरीवाल ने लोगों से मांगे सुझाव, दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 7639

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 PM IST
,
Published Date: May 12, 2020 7:22 am IST

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7639 हो गई है। इसमें बीते 24 घंटे में 406 केस सामने आए हैं। वहीं 383 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 मौतें हुई हैं।

पढ़ें- श्रम कानून में बदलाव, राहुल गांधी ने कहा- मानवाधिकारों को रौंदने, श…

अब तक कुल 2512 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक कोरोना से 86 लोग की मौत हो चुकी है दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसकी पुष्टि की है। 

पढ़ें- केंद्र सरकार ने लॉक डाउन के बीच इन 14 राज्यों को जारी किया 6 हजार 1…

सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से सूझाव पूछा है कि 17 मई के बाद क्या दिल्ली में लॉकडाउन में ढील देनी चाहिए? कितनी ढील देनी चाहिए? कृपया अपने सुझाव 8800007722 पर मुझे कल शाम 5 बजे तक व्हाट्सएप करें या 1031 पर फ़ोन कर के अपना सुझाव रिकॉर्ड करें।

पढ़ें- केंद्र सरकार ने लॉक डाउन के बीच इन 14 राज्यों को जारी किया 6 हजार 1…

आपको बता दें देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 87 हो गया है और कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 2,293 है।

पढ़ें- किस स्टेशन पर कितनी देर रूकेगी स्पेशल ट्रेन, कितने दिन पहले ले सकें…

देश में पिछले 24 घंटों में 3,604 COVID19 मामले सामने आए हैं। देश में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 70,756 हो गई है, इसमें 46,008 सक्रिय मामले, 22454 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट मामले और 2,293 मौतें शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।