लखनऊ। यूपी की योगी सरकार का कोरोना कर्फ्यू को लेकर बड़ा फैसला आया हैं, सरकार ने 1 जून से 5 दिन दुकानें खुलने की अनुमति दे दी है, जबकि नाईट कर्फ़्यू जारी रहेगा, सरकार ने 600 से ज्यादा एक्टिव वाले शहरों में किसी भी तरीके की छूट नहीं दी जाएगी। फिलहाल लखनऊ, मुरादाबाद, मेरठ समेत 20 शहरों में एक्टिव केस को देखते हुए कोई छूट नहीं दी गई है, अन्य शहरों को वीकेंड लॉकडाउन की नई गाइडलाइन के साथ खोला जाएगा। प्रदेश में दुकानें और बाजार अब सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खोले जाने की अनुमति दी गई है, वहीं शनिवार व रविवार साप्ताहिक बंदी रहेगी।
यूपी सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है उसका सार इस प्रकार है————
1 जून सुबह सात बजे से अग्रिम आदेश तक कोरोना कर्फ़्यू तमाम गतिविधियों के साथ लागू रहेगा। यूपी की राजधानी लखनऊ में कोई राहत नहीं होगी, वीकेंड लॉकडाउन पूरे प्रदेश में जारी रहेगा। प्रदेश के सभा बाज़ार सुबह 7 बजे से शाम सात बजे तक साप्ताहिक लॉकडाउन को छोड़कर खुले रहेंगे। जिन ज़िलों में कोरोना के केसेज की संख्या 600 से अधिक है वहां पर कोई भी छूट लागू नहीं होगी, इसमें कुल 20 ज़िले हैं जहां कोई भी छूट नहीं होगी।
ये भी पढ़ें: PPE किट पहनकर नदी में फेंक रहे थे कोरोना मृतक की लाश, वायरल हुआ वीडियो
सभी सरकारी दफ़्तरों में पूरी उपस्थिति रहेगी जबकि बाकी जगहों पर 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम कर सकेंगे, सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। माध्यमिक और उच्च शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन क्लास विभागीय फ़ैसले के हिसाब से चल सकेंगे। सभी धार्मिक स्थलों में 5 से ज़्यादा लोग एक साथ नहीं रह सकेंगे। 10 कंटेनमेंट जोन को छोड़कर शेष स्थानों में धर्म स्थलों के अंदर एक बार में एक स्थान पर 5 से अधिक श्रद्धालुओं की नहीं होगी अनुमति।
ये भी पढ़ें: PM मोदी के 7 साल: कैलाश विजयवर्गीय ने कहा ‘अंतराष्ट्रीय स्तर पर मोद…
कोचिंग संस्थान, सिनेमा, जिम, स्विमिंग पूल , क्लब एवं शॉपिंग मॉल्स बंद रहेंगे, निजी कंपनियों के कार्यालय भी मास्क की अनिवार्यता व 2 गज की दूरी व सैनिटाइजर के प्रयोग की गाइडलाइन के साथ खुलेंगे, सब्जी मंडी पूर्व की भांति खुली रहेगी परंतु घनी आबादी में संचालित और सब्जी मंडियों को प्रशासन खुले स्थान पर संचालित करवाते हुए खुलवाएंगा, रेस्टोरेंट्स से होम डिलीवरी की केवल अनुमति होगी, इसके अतिरिक्त हाइवे व एक्सप्रेस वे के किनारे ढाबे तथा ठेले वालों को खोलने की अनुमति होगी।
शांति समझौते के बाद बोडोलैंड ने विकास की नई लहर…
6 hours ago