शहर में सोमवार से खुलेंगी जोन 2 क्षेत्र की दुकानें, त्योहारों के बाद पुराने स्वरूप में बाजार खोलने की तैयारी | Shops in Zone 2 will open in the city from Monday, preparing to open markets in old form after festivals

शहर में सोमवार से खुलेंगी जोन 2 क्षेत्र की दुकानें, त्योहारों के बाद पुराने स्वरूप में बाजार खोलने की तैयारी

शहर में सोमवार से खुलेंगी जोन 2 क्षेत्र की दुकानें, त्योहारों के बाद पुराने स्वरूप में बाजार खोलने की तैयारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: July 24, 2020 9:59 am IST

इंदौर। शहर में हुई आपदा प्रबंधन की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है, जिसमें कहा गया है कि आगामी सोमवार से जोन—2 क्षेत्र के बाजारों को खोला जाएगा, वहीं मध्यक्षेत्र के बाहर वाले एरिया में लेफ्ट राइट सिस्टम बंद किया जाएगा, वहीं 56 दुकान पर टेकअवे सुविधा बरकरार रहेगी।

ये भी पढ़ें: बीजेपी पर आक्रामक हुए कंप्यूटर बाबा, बोले ’25 विधानसभा में चौपाल लग…

बैठक में कहा गया है कि बकरीद और रक्षाबंधन त्योहारों के बाद पुराने स्वरूप में खोलने की तैयारी है, वहीं सब्जी मंडी खोलने पर अभी फैसला नहीं किया गया है। बता दें शहर में अब तक 6556 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें: गांवों में स्वच्छता को बढ़ावा देने 4.34 करोड़ के पुरस्कार, गांधी जय…

 

 
Flowers