मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन गठबंधन सरकार को बड़ा झटका लगा है। भिवंडी म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के चुनावों में कांग्रेस और शिवसेना के गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा है। भिवंडी नगर निगम में कांग्रेस और शिवसेना का गठबंधन बहुमत मे होने के बाद भी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हार गए।
यह भी पढ़ें — मासूम से दुष्कर्म के आरोपी को न्यायालय परिसर में ही पीटने दौड़ी भीड़, पुलिस ने बचाया
पार्टी के कुछ कॉरपोरेटर्स की बगावत के चलते दोनों पार्टियों के गठबंधन को मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। 90 सदस्यों वाले भिवंडी नगर निगम में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है और पार्टी ने निगम चुनावों में 47 सीटों पर जीत दर्ज की थी। भाजपा ने 20 और शिवसेना ने 12 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं कोणार्क विकास अघाड़ी नामक पार्टी ने चुनावों में 4 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें — पुलिस ने शमशान से युवक का शव उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
गुरुवार को हुए इस साल के मेयर चुनाव में कांग्रेस और शिवसेना को झटका देते हुए कोणार्क विकास अघाड़ी पार्टी ने मेयर और डिप्टी मेयर पद पर कब्जा जमाया। भाजपा ने कोणार्क विकास अघाड़ी को समर्थन दिया है। जिसके चलते कोणार्क विकास अघाड़ी की प्रतिभा पाटिल ने कांग्रेस की निशिका राका को मेयर पद के लिए हुए चुनावों में और कोणार्क विकास अघाड़ी के ही इमरान खान ने शिवसेना के बाला चौधरी को डिप्टी मेयर पद के चुनावों में करारी शिकस्त दे दी। यहां कांग्रेस के 18 उम्मीदवारों ने क्रॉस वोटिंग की। रिपोर्ट के अनुसार, ये पार्षद बीते 2 दिनों से गायब भी बताए जा रहे हैं।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/8UegugP2Yfo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
मनमोहन सिंह की बहन गोबिंद कौर ने अपने भाई के…
7 hours ago