नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ATM से पैसे निकालने के नियम में बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत अगर खाताधारक 8 बार के लिमिट को पार कर जाता है तो उसके खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा एसबीआई खाताधारक के अकाउंट में बैलेंस नहीं होने पर फेल होने वाले ट्रांजैक्शन के लिए भी जुर्माना भरना होगा।
Read More News: आज से ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत 10वीं और 12वीं में फेल हुए छात्रों की परीक्षा, दो पालियों में होगा एग्जाम
बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इस बार ATM से पैसा निकालने के नियमों में बदलाव कर अपने खाताधारकों को झटका दिया है। दरअसल नए नियमों के तहत अगर आप मेट्रो सिटी में रहते हैं तो आप 8 बार से ज्यादा बार एटीएम से पैसा नहीं निकाल सकते हैं। वहीं अगर लिमिट पार कर गए तो आपको जुर्माना भरना पड़ेगा।
Read More News: संघ प्रमुख मोहन भागवत रायपुर से नागपुर के लिए रवाना, महत्वपूर्ण मुद्दों पर बीजेपी- संघ नेताओं के साथ हुआ मंथन
SBI’s Savings Account means amazing benefits!
This Independence Day, free yourself from #SMSAlert and Minimum Balance charges with SBI’s #SavingsAccount. To get freedom from unnecessary apps, download #YONOSBI now: https://t.co/wWHot51u7y #HappyIndependenceDay #Freedom pic.twitter.com/lX0Y9TQAdu— State Bank of India (@TheOfficialSBI) August 15, 2020
इन 8 बार में आप SBI ATM बिना किसी चार्ज के 5 बार लेनदेन और 3 बार अन्य बैंकों के एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि मेट्रो शहरों की सूची में मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद शामिल हैं।
Read More News: निजी अस्पताल का कारनामा, बिना सुरक्षा इंतजाम किए भेज दिया कोरोना संक्रमित शव, अंतिम संस्कार के लिए वसूली मोटी रकम
दूसरी ओर गैर-मेट्रो शहरों में SBI के खाताधारक 10 बार ATM से मुफ्त लेनदेन कर सकते हैं, इसमें 5 बार SBI ATM से और 5 अन्य बैंकों के एटीएम से लेनदेन किया जा सकता है। इस लिमिट को पार करने पर बैंक आपसे 10 रुपये से लेकर 20 रुपये तक GST शुल्क वसूल सकता है।
Read More News: दो टुकड़ों में मिला युवक का शव, सनसनीखेज वारदात से गांव में दहशत का माहौल
यह भी जानें
नए नियमों के तहत अगर आप एसबीआई एटीएम से एक बार में 10 हजार से ज्यादा की राशि निकालते हैं तो पहले आपके पास ओटीपी भेजा जाएगा। जिसे एटीएम में भरने के बाद ही आप पैसा निकाल सकेंगे। वहीं अगर आप दूसरे बैंक के एटीएम से पैसा निकालते है तो ओटीपी की जरूरत नहीं होगी।
Read More News: हाथी को दी गई थी दर्दनाक मौत, शरीर पर कई जगह मिले जलने के निशान