कानपुर: कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र और राज्य की सरकार ने बिना मास्क के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी है। वहीं बिना मास्क के घर से बाहर घूमते पाए जाने पर प्रशासन को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसी कड़ी में बिना मास्क लगाए कंटेनमेंट जोन में घूमते पाए जाने पर प्रशासन ने पुलिस विभाग के एक अधिकारी का चालान काटा है।
दरअसल मामला कानुपर के बार्रा इलाके की है, जहां एक एसएचओ ने आईजी मोहित अग्रवाल का चालान काटा है। मामले को लेकर आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि बर्रा इलाके में निरीक्षण के दौरान मैं बिना मास्क लगाए ही अपनी गाड़ी से उतर गया। गाड़ी से उतरने के बाद मैं यहां ड्यूटी पर तैनात सर्किल ऑफिसर और अन्य अधिकारियों से बातचीत करने लगा। थोड़ी देर बाद मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ कि मैंने मास्क नहीं पहनी है। मैंने तुरंत अपनी गाड़ी से अपना मास्क निकाला और उसे चेहरे पर लगाया। लेकिन मुझे महसूस हुआ कि यह गलत था और मुझे खुद ही चालान भर कर जनता के सामने एक उदाहरण पेश करना चाहिए।
Read More: छत्तीसगढ़ में 5 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 808 हुई
आईजी मोहित अग्रवाल ने खुद बर्रा के स्टेशन हाउस ऑफिसर रंजीत सिंह से कहा कि बिना मास्क गाड़ी से निकलने के लिए वो उनपर जुर्माना लगाएं। यहां के एसएचओ ने आईजी का चालान काटा औऱ उन्होंने मौके पर ही 100 रुपए का चालान भरा।