शिवराज आज करेंगे मैराथन सभाएं और बैठकें, ऐसे रहेगा आज का शेड्यूल.. देखिए | Shivraj will do marathon meetings and meetings today, today's schedule will be like this ..

शिवराज आज करेंगे मैराथन सभाएं और बैठकें, ऐसे रहेगा आज का शेड्यूल.. देखिए

शिवराज आज करेंगे मैराथन सभाएं और बैठकें, ऐसे रहेगा आज का शेड्यूल.. देखिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : June 6, 2020/3:55 am IST

भोपाल,मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिन भर मैराथन सभाएं और बैठकें करने वाले हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम शिवराज का शेड्यूल जारी हो गया है। ऐसे रहेगा कार्यक्रम..

पढ़ें- मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 हजार 4, स्वस्थ हुए 5 हजार 880

सुबह 11 बजे- कोल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शारदा अंडर ग्राउंड प्रोजेक्ट एंड धनकासा अंडर ग्राउंड प्रोजेक्ट छिंदवाड़ा में ऑनलाइन उदघाटन में मुख्य अतिथि के रूप में वीडियो कांफ्रेसिंग करेंगे। 

पढ़ें- प्रदेश में हुए प्रशासनिक फेरबदल, IAS अजय सिंह गंगवार बने नगरीय विका.

दोपहर 3 बजे- औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन प्रमुख सचिव से चर्चा करेंगे।
दोपहर 3.10 बजे- जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।
शाम 4 बजे- स्ट्रीट वेंडर रजिस्ट्रेशन पोर्टल का शुभारंभ करेंगे।
वित्त आयोग के 330 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक से नगरीय निकाय को प्रेषण
शाम 4.30 बजे- कोरोना की समीक्षा बैठक
शाम 6 बजे- 15वें वित्त आयोग को भेजे जाने वाले सप्लीमेंट मेमोरेंडम के बिंदु तथा अंतरिम रिपोर्ट पर चर्चा