राहुल गांधी की ट्यूबलाइट देर से जलती है.. जब साथ थे तब लात मारते थे अब बाहर चले गए तो इशारे से बुला रहे हैं- शिवराज सिंह | Shivraj told Tubelight to Rahul Gandhi

राहुल गांधी की ट्यूबलाइट देर से जलती है.. जब साथ थे तब लात मारते थे अब बाहर चले गए तो इशारे से बुला रहे हैं- शिवराज सिंह

राहुल गांधी की ट्यूबलाइट देर से जलती है.. जब साथ थे तब लात मारते थे अब बाहर चले गए तो इशारे से बुला रहे हैं- शिवराज सिंह

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: March 9, 2021 4:26 pm IST

इंदौर, मध्यप्रदेश। सिंधिया को लेकर राहुल गांधी पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पटलवार किया है। सीएम शिवराज ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि ‘जब साथ थे तब लात मारते थे अब बाहर चले गए तो इशारे से बुला रहे हैं। इसलिए मैंने कहा उनकी ट्यूबलाइट देर से जलती है’। 

पढ़ें- नौकरी से नहीं निकाले जाएंगे अतिथि शिक्षक, मंत्री रविंद्र चौबे ने दि…

सीएम शिवराज ने आग कहा कि मिलावट के खिलाफ विधानसभा में नया कानून ला रहे हैं। सभी तरह के माफियाओं के खिलाफ पूरे प्रदेश में सख्ती से कार्रवाई होगी।

पढ़ें- बस्तर टाइगर्स विशेष पुलिस बल के लिए 2800 और कन्या छात्रावासों में 2…

आपको बता दें कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिग्गज नेता राहुल गांधी ने हालही में ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बड़ा बयान दिया। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा में रहते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे और उन्हें लौटकर वापस यहीं आना पड़ेगा। राहुल गांधी ने इस बात का दावा किया था कि भाजपा ज्योतिरादित्य सिंधिया को कभी मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी अगर वो कांग्रेस में रहते तो एक दिन मुख्यमंत्री बनते। 

पढ़ें- छ्त्तीसगढ़ भाजपा विधि प्रकोष्ठ और आईटी सेल घोषित, तोषन साहू बने रायप…

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान सामने आया हैं। सिंधिया ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर वो पहले इतनी चिंता करते तो बात कुछ और होती। बता दे कि सिंधिया ने जब ये बयान दिया इस वक़्त उनके चहरे पर हसी झलक रहीं थी। अब सिंधिया के इस बयान के बाद एक बार फिर सियासी घमासान शुरू हो गया है। 

 

 
Flowers