मनेन्द्रगढ़। लेदरी गेस्ट हाउस में इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम बघेल ने बीजेपी पर निशान साधा है। CM भूपेश बघेल ने बिहार और मध्यप्रदेश उपचुनाव पर कहा कि मध्यप्रदेश की जनता ने प्रजातंत्र की रक्षा ठान ली है। जिनको जिताये थे वो सौदा कर लिए, ये काम जनता पंसद नहीं करती है। मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह बनाम आम जनता की लड़ाई है ।
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि, एकता की दिलाई शपथ
बिहार चुनाव पर CM भूपेश बघेल ने कहा कि तेजस्वी के साथ हमारा महागठबंधन है। मेरी ड्यूटी बिहार चुनाव में लगी है । मैं दो तीन दिन वहां रहकर आऊंगा। कांग्रेस हर जगह बेहतर प्रदर्शन करेगी।
ये भी पढ़ें- महर्षि वाल्मीकि के विचार देशवासियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे- प्…
CM भूपेश बघेल ने रेत उत्खनन पर कहा कि हो सकता है कुछ जगहों पर अवैध उत्खनन हो रहा हो है। हम नियम के तहत काम कर रहे हैं, बीजेपी की सरकार में नियम के विपरीत काम होता था। हम एनजीटी के नियमों के तहत काम करवा रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल ने स्पष्ट किया कि प्रशासन को सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।