भोपाल: भाजपा मंडल अध्यक्षों का चुनाव अभी पूरा नहीं हुआ कि प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए सुगबुगाहट तेज हो गई है। खबर आ रही है कि 7 दिनों के भीतर मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं की बड़ी बैठक हो सकती है। दूसरी ओर जिला अध्यक्षों के नाम फाइनल करने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। वहीं, भाजपा ने मंगलवार देर शाम शिवराज सिंह चौहान को उत्तराखंड और कैलाश विजयवर्गीय को तमिलनाडु का प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष के लिए भाजपा नेताओं ने अभी से दिल्ली दौड़ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह इस बार भी मजबूत दावेदार हैं। वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवराज सिंह और नरोत्तम मिश्रा को प्रदेश अध्यक्ष के पद के प्रबल दावेदारों में शामिल है।
Read More: कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक खत्म, 57 नगर पंचायत, 20 नगर पालिकाओं की सूची की गई जारी