भोपाल: एक ओर जहां पूरे देश में कोविड 19 से बचाव के लिए केंद्र और राज्य की सरकार कई तरह के उपाय कर रही है, वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश में बंद दरवाजे के पीछे सियासी गणित तैयार हो रही है। इसी बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि देर शाम भाजपा पदाधिकारियों की बैठक के बाद शिवराज सिंह चौहान सीएम पद की शपथ लेंगे। बताया जा रहा है कि रात 8 बजे राज्यपाल लालजी टंडन राजभवन में शिवराज सिंह चौहान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
Read More: टाला जा सकता है टोक्यो ओलंपिक, देखिए क्या कहा पीएम शिंजो आबे ने
गौरतलब है कि कांग्रेस की सत्ता से विदाई के बाद से भाजपा सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी थी है। मुख्यमंत्री के नाम के लिएपार्टी हाईकमान ने पदाधिकारियों और पार्टी के नए सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया से रायशुमारी की, जिसके बाद सभी की सहमति होने पर शिवराज सिंह चौहान के नाम पर मुहर लगा दी गई है।
Read More: अजीत जोगी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, मेडिकल इमरजेंसी लगाने की रखी मांग
आगे की रणनीति के लिए पार्टी ने शाम 6 बजे पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि बैठक में मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा हो सकती है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद प्रधान, नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन और प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे जुड़ेंगे। वहीं, कुछ पदाधिकारियों और नेताओं से फोन पर रायाशुमारी ली जाएगी। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा,पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सहित बीजेपी के सीनियर नेता और विधायक शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा में बहुमत परीक्षण से पहले ही अपना इस्तीफा राज्यपाल लालजी टंडन को सौंप दिया। इसके बाद अब मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। वहीं आज मुख्यमंत्री के नाम पर विधायकों से रायशुमारी ली जाएगी।’
Read More: बीजेपी विधायक दल की बैठक आज, मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम पर होगी चर्चा
Rule Change From 1st January 2025 : नए साल में…
11 hours ago