सियासी घमासान के बीच शिवराज सिंह चौहान के घर में चल रही भाजपा नेताओं की बैठक, उधर विधायकों से मुलाकात करने बेगलुरु पहुंचे जेपी नड्डा | Shivraj Singh Chauhan Called Meeting to BJP Leader in Bhopal

सियासी घमासान के बीच शिवराज सिंह चौहान के घर में चल रही भाजपा नेताओं की बैठक, उधर विधायकों से मुलाकात करने बेगलुरु पहुंचे जेपी नड्डा

सियासी घमासान के बीच शिवराज सिंह चौहान के घर में चल रही भाजपा नेताओं की बैठक, उधर विधायकों से मुलाकात करने बेगलुरु पहुंचे जेपी नड्डा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: March 13, 2020 12:51 pm IST

भोपाल: पिछले एक हफ्ते से मध्यप्रदेश की सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। हर घंटे प्रदेश की सियासत की नई तस्वीरें सामने आ रही है। वहीं, दूसरी ओर जहां सीएम कमलनाथ अपनी सरकार बचाने के जुगाड़ में लगे हुए हैं तो दूसरी ओर भाजपा वापस सत्ता में आने की कवायद में लगी हुई है। इसी बीच खबर आ रही है कि ​शिवराज सिंह चौहान ने अपने घर पर भाजपा नेताओं की बैठक बुलाई है।

Read More: जेपी नड्डा पहुंचे बेंगलुरु, एयरपोर्ट से लौटे सिंधिया समर्थक 19 ​विधायक, विधायकों से कर सकते हैं मुलाकात: सूत्र

मिली जानकारी के अनुसार शिवराज सिंह चौहान के घर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तौमर, नरोत्तम मिश्रा और गोपाल भार्गव मौजूद हैं। वहीं दूसरी ओर ज्योतिरादित्य सिंधिया को तीन बजे तक दिल्ली पहुंचना था, लेकिन वे अभी भी भोपाल में मौजूद हैं। साथ ही उनके समर्थक विधायकों की भोपाल वापसी को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है।

Read More: आज मनाया जा रहा रंग पंचमी पर्व, जानिए पौराणिक कथा और महत्व

इससे पहले खबर आई थी कि विधायकों का भोपाल आना टल गया है। बताया जा रहा है कि सभी विधायक बेगलुरु एयरपोर्ट से ही वापस रिसॉर्ट लौट गए। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपीे नड्डा आज बेंगलुरु पहुंचे हैं। जेपी नड्डा सिंधिया समर्थकों विधायकों से भी मुलाकात करेंगे।

Read More: सीएम की सिफारिश पर राज्यपाल ने 6 मंत्रियों को हटाया, इस्तीफा देने वाले 6 विधायकों से ही आज मिलेंगे विधानसभा अध्यक्ष