शिवराज ने कहा, 'फिर चेतावनी दे रहा हूं अधिकारियों को बहुत महंगा पड़ेगा', शर्मा बोले 'यहां विधायकों को कुचल देंगे इसलिए वो नहीं आ रहे' | Shivraj said, 'I am warning again that the officials will be very expensive', Sharma said, 'BJP will avenge each one'

शिवराज ने कहा, ‘फिर चेतावनी दे रहा हूं अधिकारियों को बहुत महंगा पड़ेगा’, शर्मा बोले ‘यहां विधायकों को कुचल देंगे इसलिए वो नहीं आ रहे’

शिवराज ने कहा, 'फिर चेतावनी दे रहा हूं अधिकारियों को बहुत महंगा पड़ेगा', शर्मा बोले 'यहां विधायकों को कुचल देंगे इसलिए वो नहीं आ रहे'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: March 18, 2020 12:38 pm IST

भोपाल। बीजेपी ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर एक बार फिर दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पर हमला बोला। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जिन्होंने मप्र का बंटाढार किया था आज हुड़दंग गेंग लेकर बेंगलुरु पहुंच गए, हमने कभी सरकार गिराने का प्रयास नहीं किया। हमने कहा था हम नहीं गिराएंगे। अंतर्विरोध के कारण खुद ही गिर जाए तो हम कुछ नहीं कर सकते। उन्होने कहा कि बेंगलुरु के विधायक कह रहे हैं कि यही ​दि​ग्विजय सिंह ही तो मूल कारण है हमारे यहां आने का। 15 महीने तक विधायकों ने सुनाने की कोशिश की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, अब जनता की अदालत में जवाब देना पड़ेगा, दिग्विजय सिंह ने संकट खड़ा किया अब कह रहे हैं मै संकटमोचन हूं।

ये भी पढ़ें: बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई, वकील ने कहा ‘बागी विधायक भोपाल आने और कांग…

इसके साथ ही शिवराज ने कहा कि मै फिर चेतावनी दे रहा हूं अधिकारियों को बहुत महंगा पड़ेगा। जिन्होंने मप्र का बंटाढार किया उन्हें लोकतंत्र की याद आ रही है, बागी विधायक आ जाते तो उन्हें जान का खतरा था। गाड़ियां रोकने, पकड़ा-धकडी की सरकार की तैयारी थी। वहीं पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने बीजेपी कार्यालय का घेराव करने पर बोले कि हमें हर बात का जवाब देना है, सीएम बनने की जल्दबाजी के कांग्रेस के आरोप पर बोले कि अगर मैं चाहता तो उसी दिन सीएम बन जाता।

ये भी पढ़ें: बीजेपी की याचिका पर सुनवाई, कोर्ट ने पूछा ‘कैसे तय करें कि विधायकों…

वहीं वीडी शर्मा ने कहा है कि दिग्विजय सिंह ने बेंगलुरु में वही काम किया है जो उनके मंत्री वहां जाकर पहले कर चुके थे। उन्होने कहा कि गलत फहमी में न रहें, बीजेपी एक-एक बात का बदला लेगी, यहां विधायकों को कुचल देंगे इसलिए वो नहीं आ रहे हैं। उन्होने कहा कि राज्यसभा के उम्मीदवार होने के नाते भारत निर्वाचन आयोग को दिग्विजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: SC में बहस, कांग्रेस की ओर से दुष्यंत दवे ने कहा- बिना किसी को सुने…

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers