भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम कमलनाथ के स्वस्थ्य को लेकर किया ट्वीट कर उनकी स्वास्थ्य कामना की है। उन्होंने लिखा है कि कमलनाथ सदैव स्वस्थ रहे।
पढ़ें- सदस्यता अभियान की तैयारी को लेकर 23 जून को भाजपा पदाधिकारियों की अह…
इसके साथ ही उन्होंने सीएम के हमीदिया अस्पताल में इलाज कराने को लेकर की खुशी जताई है। इस दौरान उन्होंने कटाक्ष भी किया और कि जो सुविधा सीएम को मिल रही है उम्मीद है कि वो हो सुविधा जनता को भी मिले।
पढ़ें- शादी समारोह से लौट रहे 4 महिला और 1 बच्चे की नर्मदा नदी में डूबकर मौत
बात दें सीएम कमलनाथ का हमीदिया अस्पताल में उनके हाथ की माइनर सर्जरी होगी। बताया जा रहा है कि उनके हाथ में समस्या होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी करवाने की सलाह दी थी, जिसके बाद वे शुक्रवार शाम अस्पताल में भर्ती हुए हैें। हाथ में समस्या होने के चलते वे योग दिवस के कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हो पाए थे।
पढ़ें- दो फुट जमीन के लिए 5 लोगों की हत्या, चचेरे भाई ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम
उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की है कि वे उनसे मिलने अस्पताल न आएं, वे एक सामान्य मरीज की तरह अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं। मुलाकात के लिए आने वाले समर्थकों से अन्य मरीजों का समस्या होगी। आपकी दुआएं और शुभकामनाएं मेरे साथ हैं कल सर्जरी के बाद मुझे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
पुलिस ने बेकसूर की पीट पीटकर हत्या कर दी
Illegal Gas Refilling : घर में हो रहा था अवैध…
10 hours agoRajnath Singh Visit to Indore : 29 दिसंबर को इंदौर…
11 hours ago