मंत्रिमंडल में अपने नेता को जगह नहीं मिलने से फूटा कार्यकर्ता का गुस्सा, भाजपा कार्यालय के सामने की आत्मदाह की कोशिश | Shivraj Cabinet: Worker's anger erupted over lack of space for his leader in cabinet, attempts to self-immolate in front of BJP office

मंत्रिमंडल में अपने नेता को जगह नहीं मिलने से फूटा कार्यकर्ता का गुस्सा, भाजपा कार्यालय के सामने की आत्मदाह की कोशिश

मंत्रिमंडल में अपने नेता को जगह नहीं मिलने से फूटा कार्यकर्ता का गुस्सा, भाजपा कार्यालय के सामने की आत्मदाह की कोशिश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: July 2, 2020 10:53 am IST

भोपाल: शिवराज सरकार ने गुरुवार को मंत्रिमंडल का विस्तार किया। आज प्रदेश के 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। मंत्रिमंडल विस्तार की सबसे खास बात यह रही कि मंत्रिमंडल में अब सिंधिया समर्थकों की संख्या 10 हो गई है। वहीं, मत्रिमंडल के विस्तार के बाद से कार्यकर्ताओं की नाराजगी सामने आई है। बताया जा रहा है कि इंदौर में एक कार्यकर्ता ने आत्मदाह की कोशिश की है।

Read More: Chinese APP Ban किए जाने पर अमेरिकी नेता निक्की हेली बोलीं- भारत ने दिखा दिया कि वह ड्रैगन के आगे झुकेगा नहीं

मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने को लेकर उनके कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। इसी बात से नाराज एक कार्यकर्ता ने बीजेपी कार्यालय में आत्मदाह करने की कोशिश की है। आत्मदाह की कोशिश करने वाले कार्यकर्ता का नाम सुमित हार्डिया बताया जा रहा है।

Read More: व्हाइट हाउस से आया बड़ा बयान, भारत समेत पड़ोसी देशों के खिलाफ आक्रामक रवैया चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का असली चेहरा

वहीं, मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने पर रणवीर जाटव का भी बड़ा बयान सामने आया है। रणवीर जाटव ने कहा है कि मंत्रिमंडल में जिन चेहरों को शामिल किया गया, उसे संगठन ने सोच समझ कर ही किया होगा। मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने पर दुखी नहीं है, जो लोग आए हैं अच्छा काम करेंगे। बता दें कि रणवीर जाटव भी सिंधिया समर्थक नेता है और वे भी सिंधिया के छोड़ने के बाद ही कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे।

Read More: दंतेवाड़ा जिले में CISF के 3 जवान हुए कोरोना पॉजिटिव, भानुप्रतापपुर से भी एक मरीज की पुष्टि

 
Flowers