भोपाल: शिवराज सरकार ने गुरुवार को मंत्रिमंडल का विस्तार किया। आज प्रदेश के 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। मंत्रिमंडल विस्तार की सबसे खास बात यह रही कि मंत्रिमंडल में अब सिंधिया समर्थकों की संख्या 10 हो गई है। वहीं, मत्रिमंडल के विस्तार के बाद से कार्यकर्ताओं की नाराजगी सामने आई है। बताया जा रहा है कि इंदौर में एक कार्यकर्ता ने आत्मदाह की कोशिश की है।
मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने को लेकर उनके कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। इसी बात से नाराज एक कार्यकर्ता ने बीजेपी कार्यालय में आत्मदाह करने की कोशिश की है। आत्मदाह की कोशिश करने वाले कार्यकर्ता का नाम सुमित हार्डिया बताया जा रहा है।
वहीं, मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने पर रणवीर जाटव का भी बड़ा बयान सामने आया है। रणवीर जाटव ने कहा है कि मंत्रिमंडल में जिन चेहरों को शामिल किया गया, उसे संगठन ने सोच समझ कर ही किया होगा। मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने पर दुखी नहीं है, जो लोग आए हैं अच्छा काम करेंगे। बता दें कि रणवीर जाटव भी सिंधिया समर्थक नेता है और वे भी सिंधिया के छोड़ने के बाद ही कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे।