सोमवार को शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक, विभागों के बटवारे के बाद कई मुद्दों पर हो सकती है चर्चा | Shivraj Cabinet Meeting will be Held Monday

सोमवार को शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक, विभागों के बटवारे के बाद कई मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

सोमवार को शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक, विभागों के बटवारे के बाद कई मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: July 12, 2020 3:10 pm IST

भोपाल: कैबिनेट मंत्रियों को विभागों का बटवारा किए जाने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि बैठक मंत्रालय में दोपहर 3 बजे बुलाई गई है। बता दें कि कल ही सीएम शिवराज सिंह ने इसकी घोषणा की थी, जिसके बाद आज शाम विभागों का बटवारा किया गया है।

Read More: राजधानी में फिर मिले 23 नए कोरोना मरीज, आज अकेले रायपुर से 88 नए मामले आए सामने

मध्यप्रदेश में मंत्रियों को सौंपे गए विभाग –

  • नरोत्तम मिश्रा- गृह एवं संसदीय कार्य

  • अरविंद भदौरिया- सहकारिता विभाग

  • ओमप्रकाश सकलेचा-एमएसएमई विभाग

  • गोविंद सिंह राजपूत- परिहवन विभाग

  • गोपाल भार्गव- पीडब्ल्यूडी विभाग

  • भूपेंद्रसिंह- नगरीय प्रशासन विभाग

  • मोहन यादव- उच्च शिक्षा विभाग

  • जगदीश देवड़ा-वित्त विभाग

  • यशोधरा राजे- खेल विभाग

  • विश्वास सारंग- तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग

  • इमरती- महिला बाल विकास विभाग

  • अरविंद भदौरिया- सहकारिता विभाग

  • ओमप्रकाश सकलेचा-एमएसएमई विभाग

  • गोविंद सिंह राजपूत- परिहवन विभाग

  • गोपाल भार्गव- पीडब्ल्यूडी विभाग

  • भूपेंद्रसिंह- नगरीय प्रशासन विभाग

  • मोहन यादव- उच्च शिक्षा विभाग

  • जगदीश देवड़ा-वित्त विभाग

  • बिसाहूलाल- खाद्य विभाग

  • विश्वास सारंग- तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा

  • एंदल सिंह कंसाना- पीएचई

  • महेंन्द्र सिंह सिसोदिया- स्वास्थ्य

  • राजयवर्धन दत्तीगांव- उद्योग

 
Flowers