भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को अपने कैबिनेट मंत्रियों की बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री और मंत्रियों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसके बाद प्रस्ताओं पर मुहर लगी। बैठक के दौरान लिए गए फैसलों में पशुपालन विभाग का नाम बदलकर पशुपालन एवं डेयरी विभाग किया जाना है।
शिवराज कैबिनेट के फैसले
1. सीप अंबर सिंचाई कॉम्पलेक्स परियोजना के लिये 174 करोड़ 94 लाख रुपये को प्रशासकीय स्वीकृति
2. स्वसहायता समूह को क्षमता अनुसार मिलेगा ड्रेस का आर्डर
3. स्व सहायता समूह क्लास 1 से 8 तक के लिए 3 महीने के अंदर स्टेंडर्ड साइज की यूनिफार्म उपलब्ध कराएगी
4. स्कूल ऑफ एक्सीलेंस इन पल्मोनरी मेडिसिन जबलपुर में होंगे 20 पद स्थानांतरित
5. नर्सिंग पाठ्यक्रम के संचालन के संबंध में संशोधन
6. पशुपालन विभाग का नाम बदलकर पशुपालन एवं डेयरी विभाग किये जाने और कार्य के आवंटन नियम में संशोधन की कार्यवाही करने का लिया फैसला
7. हॉक फोर्स में सहायक सेनानी के 5 पदों को समर्पित कर 3 उप सेनानी के पदों के निर्माण की स्वीकृति
8. गवर्मेंट प्रेस ग्वालियर, इंदौर, रीवा को बंद करने का फैसला
9. राज्य कैम्पा प्राधिकरण के कार्यालय की स्थापना ओर उसके पदों को मंजूरी