भोपाल: मध्यप्रदेश में एक ओर जहां मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर प्रदेश के सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है वहीं दूसरी ओर अब विभागों के बटवारे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम यानी आज शिवराज कैबिनेट के मंत्रियों को विभागों का आबंटन किया जा सकता है। सीएम शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच विभागों के बटवारे के लिए चर्चा के बाद सहमति बन गई है।
Read More: खुशखबरी, देश में 15 अगस्त को लॉन्च हो सकती है कोरोना की देसी वैक्सीन COVAXIN
मिली जानकारी के अनुसार भूपेंद्र सिंह, गोपाल भार्गव, विजय शाह, जगदीश देवड़ा को बड़े विभागों की जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं, खबर यह भी है कि सिंधिया समर्थक कई मंत्रियों को भी बड़े विभाग मिल सकते हैं।
ज्ञात हो कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद जिन नेताओं को कैबिनेट में जगह नहीं मिली है, उनमें नाराजगी देखी गई है। बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने से नाराज समर्थक सुमित हार्डिया ने भाजापा कार्यालय में ही आत्मदाह करने की कोशिश की थी।