भोपाल: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान मंत्रियों के बीच बेरोजगारी, कोरोना सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसके बाद प्रस्ताओं पर मुहर लगाई गई। बैठक के दौरान मंत्रिमंडल ने कोरोना के टेस्ट को पूरे प्रदेश में निशुल्क करने का निर्णय लिया गया है।
मतंत्रिमंडल की बैठक के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही यह निर्देश दिया गया है कि अन्य स्थानों से मरीज भोपाल न आएं, हर जिले में उपचार की सुविधा उपलब्ध है। केस की संख्या देखते हुए क्षमता बढ़ाएं और प्रत्येक जिले में कंट्रोल कमांड सेंटर हों। जहां डॉक्टर परामर्श देने के लिए उपलब्ध हो। कहीं भी ऑक्सीजन की कमी न हो, यह सुनिश्चित किया। प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र में उपयोग में लाई जा रही है। ऑक्सीजन का उपचार में प्राथमिकता से उपयोग हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए।
Read More: ओडिशा में कोविड-19 के 3,490 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 1,31,382 हुई
सीएम शिवराज ने निर्देश देते हुए आगे कहा कि मास्क लगाने की अनिवार्यता सुनिश्चित किया और इसके लिए अभियान चलाया जाए। नगरीय प्रशासन और पंचायत विभाग द्वारा लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।
Read More: उप्र में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ नहीं, ‘ईज ऑफ डूइंग क्राइम’ है: प्रियंका
उन्होंने आगे कहा कि बसों में यात्री अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं। अनलॉक के बाद बाज़ार खुल रहे हैं, चुनौती भी बढ़ रही है, इसलिए सावधानी बरती जाए। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में काफी रोगी आते हैं, अतः यहां व्यवस्थाएँ पुख्ता हो और अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाए।
Read More: बीएमसी ने कंगना के बंगले पर अवैध निर्माण का नोटिस चिपकाया