IBC24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप, संस्कार को बदलने से संसार बदल जाएगा- ब्रह्मकुमारी शिवानी दीदी | brahmkumari Shivani Didi's statement at IBC24 Swarnasharda Scholarship 2019

IBC24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप, संस्कार को बदलने से संसार बदल जाएगा- ब्रह्मकुमारी शिवानी दीदी

IBC24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप, संस्कार को बदलने से संसार बदल जाएगा- ब्रह्मकुमारी शिवानी दीदी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : November 10, 2019/6:13 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश का भरोसेमंद न्यूज चैनल हर वर्ष की तरह इस साल भी होनहार बेटियों का सम्मान कर रहा है। IBC24 स्वर्ण शारदा के मंच से कक्षा 12वीं की स्टेट टॉपर्स और सभी जिलों की टॉपर्स बेटियों को सम्मानित किया जा रहा है। NH गोयल वर्ल्ड स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रजापति ब्रह्मकुमारी शिवानी दीदी भी शामिल हैं

शिवानी दीदी ने IBC24 के इस कोशिश की तारीफ करते हुए इस प्रयास की सराहना की.. आइए आपको बताते हैं उन्होंने और क्या बातें कही- 

जैसे संस्कार वैसी संस्कृति, जैसी संस्कृति वैसा संस्कार
एक संस्कार को बदलने से संसार बदल जाएगा
भारत डिप्रेषन में दुनिया भर में नंबर वन
आज सफलता की परिभाषा बदल चुकी है
दूसरे को सुख देने से ही सफलता मिलती है
बच्चों में तनाव बढ़ता जा रहा है
जीवन में दुआएं कमानी है
मांगना छोड़ दें तो संसार बदल जाएगा

इन होनहारों का सम्मान

स्टेट टॉपर विनीता पटेल को एक लाख रूपए की छात्रवृत्ति
स्टेट टॉपर के स्कूल को भी 1 लाख की स्कॉलरशिप
बिलासपुर के HSM ग्लोबल पब्लिक स्कूल को मिलेगा सम्मान
जिलों के टॉपर्स बेटियों को 50-50 हजार की छात्रवृत्ति
संभाग के टॉपर्स बेटों को भी 50-50 हजार की छात्रवृत्ति

देखिए