मध्यप्रेदश उपचुनाव में शिवसेना उतारेगी अपने उम्मीदवार, भाजपा-कांग्रेस की नाकामियों को बनाएगी चुनावी हथियार | Shiv Sena will field its candidate in the Madhya Pradesh by-election

मध्यप्रेदश उपचुनाव में शिवसेना उतारेगी अपने उम्मीदवार, भाजपा-कांग्रेस की नाकामियों को बनाएगी चुनावी हथियार

मध्यप्रेदश उपचुनाव में शिवसेना उतारेगी अपने उम्मीदवार, भाजपा-कांग्रेस की नाकामियों को बनाएगी चुनावी हथियार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 PM IST
,
Published Date: October 6, 2020 5:36 pm IST

जबलपुर: भले ही महाराष्ट्र में शिवसेना कांग्रेस के समर्थन से सत्ता पर काबिज है लेकिन मध्यप्रदेश में शिवसेना स्वतंत्र चुनाव लड़ने जा रही है। शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाणेश्वर महावर का कहना है कि पार्टी 28 में से अधिकतम सीटों पर अपने खुद के प्रत्याशी उतारेगी और जोर शोर से मध्यप्रदेश के उपचुनाव अपने दम पर लड़ेगी।

Read More: सीएम बघेल ने किया भू-जल संवर्धन संरचना संबंधी कार्यों का शुभारंभ, कहा- त्येक वन मंडल में वनोपज आधारित उद्योग की करें स्थापना

शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक इन उपचुनावों में पार्टी का मकसद बीजेपी के छद्म हिंदुत्व को उजागर करना होगा, जिसके अलावा शिवसेना उपचुनाव में दोनों ही पार्टियों की नाकामियों को गिनाएगी। ठाणेश्वर महावर के मुताबिक भले बीजेपी राममंदिर और धारा 370 के दम पर हिंदुत्व का चेहरा बनना चाहती है। लेकिन आज भी मध्यप्रदेश में गौहत्याएं रोकने सहित कई मुद्दों पर उसने वादों के मुताबिक काम नहीं किया। शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाणेश्वर महावर के मुताबिक पार्टी, विधानसभा उपचुनाव के लिए आने वाले एक से दो दिनों में अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर देगी।

Read More: भाजपा ने जारी की उपचुनाव के 28 उम्मीदवारों की सूची, कांग्रेस छोड़ पार्टी में आए सभी नेताओं को मिला टिकट

 
Flowers