जबलपुर: भले ही महाराष्ट्र में शिवसेना कांग्रेस के समर्थन से सत्ता पर काबिज है लेकिन मध्यप्रदेश में शिवसेना स्वतंत्र चुनाव लड़ने जा रही है। शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाणेश्वर महावर का कहना है कि पार्टी 28 में से अधिकतम सीटों पर अपने खुद के प्रत्याशी उतारेगी और जोर शोर से मध्यप्रदेश के उपचुनाव अपने दम पर लड़ेगी।
शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक इन उपचुनावों में पार्टी का मकसद बीजेपी के छद्म हिंदुत्व को उजागर करना होगा, जिसके अलावा शिवसेना उपचुनाव में दोनों ही पार्टियों की नाकामियों को गिनाएगी। ठाणेश्वर महावर के मुताबिक भले बीजेपी राममंदिर और धारा 370 के दम पर हिंदुत्व का चेहरा बनना चाहती है। लेकिन आज भी मध्यप्रदेश में गौहत्याएं रोकने सहित कई मुद्दों पर उसने वादों के मुताबिक काम नहीं किया। शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाणेश्वर महावर के मुताबिक पार्टी, विधानसभा उपचुनाव के लिए आने वाले एक से दो दिनों में अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर देगी।