सोनू सूद की पहल को शिवसेना ने सियासत से जोड़ा, कहा- अचानक एक नया 'महात्मा' सूद आया है, अब गृह मंत्री अनील देशमुख ने कही ये बात | Shiv Sena Sanjay Raut Says Behind Sonu Sood There Is A Political Director For Helping Migrant Workers

सोनू सूद की पहल को शिवसेना ने सियासत से जोड़ा, कहा- अचानक एक नया ‘महात्मा’ सूद आया है, अब गृह मंत्री अनील देशमुख ने कही ये बात

सोनू सूद की पहल को शिवसेना ने सियासत से जोड़ा, कहा- अचानक एक नया 'महात्मा' सूद आया है, अब गृह मंत्री अनील देशमुख ने कही ये बात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: June 7, 2020 4:00 pm IST

मुंबई: लॉकडाउन में मुंबई में फंसे लोगों की घर वापसी के लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद सामने आए हैं। सोनू सूद की इस पहल की जमकर तारीफ हो रही है। लेकिन सोनू की इस पहल को सत्ताधारी पार्टी शिवसेना ने राजनीति से जोड़ते हुए कहा है कि सोनू सूद ‘महात्मा’ सूद बनने की ओर हैं। बता दें कि सोनू सूद अब तक सैकड़ों लोगों की अभी तक घर वापसी करवा चुके हैं।

Read More: अब छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों को तीन कैटेगरी में बांटकर किया जाएगा इलाज, मंत्री सिंहदेव ने दी जानकारी, जानिए पूरी डिटेल

दरअसल शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को कहा है कि सोनू सूद बेहतरीन अभिनेता हैं। फिल्मों के लिए एक अलग निर्देशक होता है। सोनू सूद ने बेहतरीन काम किया है, लेकिन इस बात की संभावना है कि उनके पिछे कोई राजनीतिक निर्देशक हो। इससे पहले संजय राउत ने कहा था कि सोनू सूद बहुत चालाकी से ‘महात्मा’ सूद बनने की ओर हैं। संजय राउत ने पूछा कि ‘आखिर जब लॉकडाउन में लोगों को कहीं आने-जाने की अनुमति नहीं है तो बिना किसी राजनीतिक दल की मदद के उन्हें बसें कैसे मिल जा रही हैं?’ 

Read More: कंटेनमेंट जोन में बिना मास्क पहने नजर आए IG साहब, SHO ने थमाया चालान

वहीं इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनील देशमुख ने कहा है कि अभिनेता सोनू सूद ने बहुत सारे प्रवासी कामगारों को उनके घरों में भेजकर अच्छा काम किया है। मैंने नहीं सुना कि संजय राउत ने उनके खिलाफ क्या कहा? हम इस बात की सराहना करेंगे कि जो कोई भी इस तरह की अच्छी पहल करेगा, वह सोनू सूद हो या कोई और।

Read More: छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में बनेगा कांग्रेस भवन, PCC मुख्यालय राजीव भवन का भी होगा विस्तार, राजीव गांधी जयंती पर होगा शिलान्यास

 
Flowers