NPR के लिए अधिसूचना जारी होते ही शिवसेना और कांग्रेस आमने-सामने, उद्वव सरकार ने किया समर्थन तो कांग्रेस ने विरोध | Shiv Sena and Congress face to face as soon as notification for NPR is issued, Uddhav government supports, Congress opposes

NPR के लिए अधिसूचना जारी होते ही शिवसेना और कांग्रेस आमने-सामने, उद्वव सरकार ने किया समर्थन तो कांग्रेस ने विरोध

NPR के लिए अधिसूचना जारी होते ही शिवसेना और कांग्रेस आमने-सामने, उद्वव सरकार ने किया समर्थन तो कांग्रेस ने विरोध

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: February 15, 2020 12:40 pm IST

मुंबई। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 1 मई से 15 जून तक एनपीआर के तहत सूचनाएं कलेक्ट करने की अधिसूचना जारी की है। जिसे लेकर उद्धव सरकार में सहयोगी दलों के बीच तनातनी देखने को मिल रही है। एनपीआर के प्रावधानों पर कांग्रेस विरोध कर रही है, वहीं उद्वव सरकार में मंत्री अनिल देसाई ने कहा है कि एनपीआर जनगणना जैसा ही है जो कि 10 साल में होती है, इससे उन्हे कोई एतराज नही है।

ये भी पढ़ें:आइडिया-वोडाफोन बड़े संकट में, हर महीने हो रहे घाटे, आज हो सकता है सर्विस बंद …

बता दें कि सीएए को लेकर देश में अभी विरोध के सुर शांत नही हुए हैं, ऐसे में एनपीआर की अधिसूचना ने फिर से माहौल को गर्म कर दिया है। महाराष्ट्र में सहयोगी कांग्रेस जहां एनपीआर पर विरोध कर रही है वहीं एनसीपी ने इस बारे में अभी पत्ते नहीं खोले हैं। एनपीआर के संबंध में महाराष्ट्र सरकार भी जल्द ही अधिसूचना जारी करेगी। इसकी पुष्टि मुंबई स्थित केंद्रीय जनगणना कार्यालय ने की है।

ये भी पढ़ें: राज्यसभा के 51 सांसद अप्रैल में होंगे सेवानिवृत्त, किन दलों को होगा…

हाल में एनसीपी नेता और राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने एनपीआर के विरोधियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान कहा था कि सरकार कानून विशेषज्ञों से विचार-विमर्श कर रही है। शिवसेना इस बारे में मौन है, जिसे एनपीआर को उसका समर्थन माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें: सिख समुदाय के सर्वोच्च संगठन अकाल तख्त ने किया CAA का विरोध, कहा- य…

कर्मचारी और अधिकारी घर-घर जाकर 1 मई से 15 जून के बीच एनपीआर के लिए जानकारी एकत्र करेंगे, जबकि अगले साल 9 फरवरी से 28 फरवरी के बीच जनगणना की जाएगी। इसके लिए 3.34 लाख कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत रजिस्ट्रार जनरल ऐंड सेंसस कमिश्नर ने देशभर में अप्रैल से सितंबर तक जनसंख्या सूची को अपडेट करने के लिए एनपीआर लागू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए 7 जनवरी को अधिसूचना जारी की गई थी। जनगणना अधिकारियों, कर्मचारियों और पर्यवेक्षकों के लिए एक पुस्तिका में बताया गया है कि एनपीआर कैसे लागू करना है।

ये भी पढ़ें: पुलिस अधिकारी नहीं पहचान पाया स्वास्थ्य मंत्री को, अंदर जाने से रोक…

 
Flowers