सिंधु ने दुनिया की चौथे नंबर की शटलर मारिन को प्रो-बैडमिंटन लीग में हरा कर अपना पहला मैच जीता | shindu won the first match by defeating world number four shuttler Marin in the pro-badminton league

सिंधु ने दुनिया की चौथे नंबर की शटलर मारिन को प्रो-बैडमिंटन लीग में हरा कर अपना पहला मैच जीता

सिंधु ने दुनिया की चौथे नंबर की शटलर मारिन को प्रो-बैडमिंटन लीग में हरा कर अपना पहला मैच जीता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : December 23, 2018/9:09 am IST

मुंबई। दुनिया की तीसरे नंबर की शटलर पीवी सिंधु ने स्पेन की कैरोलिना मारिन को प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में 11-15, 15-8, 15-13 से हरा दिया। सिंधु इस टूर्नामेंट में हैदराबाद हंटर्स, जबकि स्पेनिश शटलर मारिन पुणे 7 एसेस की ओर से खेल रही हैं। दोनों का इस टूर्नामेंट में यह पहला मुकाबला था। मारिन टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में एक भी मैच नहीं हारी थीं।

सिंधु और मारिन 14वीं बार एक दूसरे के खिलाफ कोर्ट पर आमने-सामने थीं। इस जीत के साथ सिंधु ने मारिन के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 7-7 कर लिया। इससे पहले दोनों की भिड़ंत इस साल अगस्त में वर्ल्ड चैम्पियनशिप में हुई थी। तब मारिन ने उन्हें 21-19, 21-10 से हरा दिया था।

पहला गेम में भारतीय शटलर के खिलाफ बढ़त बनाते हुए मारिन ने तेज खेल दिखाया और गेम का पहला अंक हासिल किया। इसके बाद सिंधु ने 3-3 से बराबरी कर गेम में वापसी की। एक समय ऐसा आया जब सिंधु 7-6 से आगे निकल गईं, लेकिन मारिन ने संभल कर खेलते हुए लगातार चार पॉइंट लेकर स्कोर 10-7 से अपने पक्ष में कर लिया। इसके बाद मारिन ने सिंधु को वापसी को कोई मौका नहीं दिया और 15-11 से पहला गेम अपने नाम कर लिया।

दूसरे गेम की शुरुआत में पीवी सिंधु ने चार अंक बनाए, जिसके जवाब में मारिन एक भी अंक नहीं बना पाईं। इसके बाद सिंधु ने अपनी बढ़त बरकरार रखते हुए स्कोर को 9-3 कर दिया। सिंधु ने दूसरा गेम 15-8 की बढ़त से मारिन से जीत लिया।

यह भी पढ़ें : दर्शन के लिए सबरीमाला मंदिर पहुंची महिलाएं, श्रद्धालुओं के विरोध के बीच पुलिस ने वापस जाने कहा 

पहला गेम में मारिन और दूसरे गेम में पीवी सिंधु के जीतने से खेल तीसरे गेम तक गया और निर्णायक गेम में सिंधु ने पहला अंक बनाया। सिंधु और मारिन के बीच खेले गए अंतिम गेम में दोनों प्रतिभागियों ने एक दुसरे के सामने कड़ी चुनौती पेश की। अंत में 15-13 से पीवी सिंधु ने मैच अपने नाम कर लिया।