23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे शिल्पा शेट्टी के पति, आगे और खुल सकते हैं कुंद्रा के कई 'राज' | ShilpaShettyHusband: Actress Shilpa Shettys Husband Raj Kundra Sent To Police Remand Till 23 July

23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे शिल्पा शेट्टी के पति, आगे और खुल सकते हैं कुंद्रा के कई ‘राज’

23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे शिल्पा शेट्टी के पति, आगे और खुल सकते हैं कुंद्रा के कई 'राज'

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 01:46 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 1:46 pm IST

मुंबई: पोर्न फिल्म बनाने और ओटीटी प्लेटफार्म के जरिए परोसने के आरोप में गिरफ्तार एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को कोर्ट ने 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। बता दें कि क्राइम ब्रांच की टीम ने राज कुंद्रा को सोमवार रात में गिरफ्तार किया था और आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।

Read More: नक्सलियों के चंगुल में 34 ग्रामीण, सर्व आदिवासी समाज ने की ग्रामीणों को रिहा करने की अपील

ऐसे चलाते थे अश्लील कारोबार

ब्रिटेन में चल रही केनरिन नाम की प्रोडक्शन कंपनी वीडियो को ऐप पर भेजने का काम करती थी। भारत में कामत इस कंपनी का रिप्रेजेंटेटिव था और इससे जुड़ा सारा काम देखता था। फरवरी में गिरफ्तार हुई मॉडल गहना और कामत को अश्लील फिल्में बनाने का काम केनरिन प्रोडक्शन से ही मिलता था। पोर्न फिल्म बनाने और उन्हें अलग-अलग ऐप्स पर प्रकाशित करने का मामला इस साल फरवरी में सामने आया था। मुंबई क्राइम ब्रांच में इसे लेकर शिकायत दर्ज की गई थी।

Read More: How to make caste certificate in Hindi ? नहीं भटकना होगा जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए, अब गांव में ही ऐसे बनेगा कास्ट सर्टिफिकेट

वॉट्सऐप चैट ने उगले कई राज

मुंबई क्राइम ब्रांच ने पोर्नोग्राफी मामले की पहली चार्जशीट में कुंद्रा के वॉट्सऐप चैट की जानकारी साझा की थी। उन्होंने ‘H Accounts’ नाम से एक ग्रुप तैयार किया था। इस ग्रुप के जरिए ही रोज की कमाई, मॉडल को भुगतान समेत बिजनेस से जुड़ी कई अहम बातें की जाती थीं। इस ग्रुप में कुल पांच लोग शामिल थे और कुंद्रा इसका एडमिन था।

Read More: 26 जुलाई से खुलेंगे स्कूल, लेकिन शिक्षकों के लिए ये होगी शर्तें, संक्रमण की रफ्तार थमने के बाइ इस यहां लिया गया फैसला

 
Flowers