किन्नर ने किन्नर को पीटा, इस वजह से नाराज चल रहा एक गुट | Kinnnar third gender beats working kinnar third gender in bilaspur raipur chhattisgarh Sheer beat Sheer Angry with leaving the traditional work

किन्नर ने किन्नर को पीटा, इस वजह से नाराज चल रहा एक गुट

किन्नर ने किन्नर को पीटा, इस वजह से नाराज चल रहा एक गुट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: July 23, 2019 7:35 am IST

रायपुर। राजधानी में किन्नरों का आतंक जारी है। किन्नरों के एक गुट ने दूसरे गुट की इसलिए पिटाईकर दी क्योंकि उन्होंने ट्रेनों में भीख मांगना छोड़ दिया था।

ये भी पढ़ें- इमरान खान ने कहा पाकिस्तान छोड़ देगा परमाणु हथियार, लेकिन भारत के लिए ये है शर्त…

किन्नरों का एक गुट चाहता है कि किन्नर अपना पुश्तैनी काम ना छोड़े, वे किन्नरों के आम लोगों की तरह जीवन बिताने से नाराज है। इसी बात पर राजधानी रायपुर के किन्नरों के एक गुट ने बिलासपुर की एक किन्नर की स्टेशन पर बेदम पिटाई कर दी।

ये भी पढ़े- इस भारतीय खिलाड़ी का करियर खत्म, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नहीं मिली जगह !

ये किन्नर मुख्यधारा में लौटने की जद्दोजहद कर रही है। किन्नरों के इसी गैंग के खिलाफ रायपुर के मौदहापारा,पंडरी समेत कई थानों में मामले दर्ज हैं।

 

 
Flowers