600 मवेशियों की तस्करी करते 23 तस्कर रंगेहाथों गिफ्तार, ले जा रहे थे 21 ट्रकों में भरकर | Shastra Seema Bal (SSB) personnel today busted an international cattle smuggling racket and seized 21 trucks carrying over 600 cattle in Rangia area of Kamrup

600 मवेशियों की तस्करी करते 23 तस्कर रंगेहाथों गिफ्तार, ले जा रहे थे 21 ट्रकों में भरकर

600 मवेशियों की तस्करी करते 23 तस्कर रंगेहाथों गिफ्तार, ले जा रहे थे 21 ट्रकों में भरकर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: February 26, 2020 6:13 pm IST

असम: सशस्त्र सीमा बल ने भारत में गोतस्करी करने वाले इंटरनेशनल पशु तस्करी रैकेट का भांडाफोड़ किया है। दरअसल सशस्त्र सीमा बल ने बुधवार को 21 ट्रकों में भरकर 600 से अधिक मवेशियों को तस्करी कर ले जा रहे 23 तस्करों को गिरफ्तार किया है।

Read More: CAA के विरोध और समर्थन में धरनास्थल पर बढ़ी सुरक्षा, सोशल मीडिया में धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसर घटना असम के कामरूप के रंगिया इलाके की है, जहां बुधवार को एसएसबी जवानों ने 600 से अधिक मवेशियों को ले जा रहे 21 ट्रकों को जब्त किया गया है। इस दौरान जवानों ने 23 अंतर्राष्ट्रीय पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि इन मवेशियों को कहां से लाया जा रहा था और कहां ले जाया जा रहा था। फिलहाल जांच जारी है।

Read More: कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर बीजेपी का जनपद अध्यक्ष बनवाने का आरोप, पद से हटाने कार्यकर्ता सोशल मीडिया में चला रहे अभियान

 

 
Flowers