असम: सशस्त्र सीमा बल ने भारत में गोतस्करी करने वाले इंटरनेशनल पशु तस्करी रैकेट का भांडाफोड़ किया है। दरअसल सशस्त्र सीमा बल ने बुधवार को 21 ट्रकों में भरकर 600 से अधिक मवेशियों को तस्करी कर ले जा रहे 23 तस्करों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसर घटना असम के कामरूप के रंगिया इलाके की है, जहां बुधवार को एसएसबी जवानों ने 600 से अधिक मवेशियों को ले जा रहे 21 ट्रकों को जब्त किया गया है। इस दौरान जवानों ने 23 अंतर्राष्ट्रीय पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि इन मवेशियों को कहां से लाया जा रहा था और कहां ले जाया जा रहा था। फिलहाल जांच जारी है।
Assam: Shastra Seema Bal (SSB) personnel today busted an international cattle smuggling racket and seized 21 trucks carrying over 600 cattle in Rangia area of Kamrup. 23 persons have been arrested. Further probe underway. pic.twitter.com/aXa8uHeTjq
— ANI (@ANI) February 26, 2020
सरकार ने नौ नवगठित जिलों को खत्म करने का फैसला…
44 mins ago