मोदी के मुरीद थरूर, प्रधानमंत्री के इस चैलेंज को किया स्वीकार.. जानिए | Shashi Tharoor praised Modi, Language challenged accepted

मोदी के मुरीद थरूर, प्रधानमंत्री के इस चैलेंज को किया स्वीकार.. जानिए

मोदी के मुरीद थरूर, प्रधानमंत्री के इस चैलेंज को किया स्वीकार.. जानिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: August 31, 2019 3:34 am IST

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर से पीएम की तारीफ की है। प्रधानमंत्री के हर दिन भारतीय भाषाओं के एक शब्‍द को सीखने की सलाह की प्रशंसा करते शशि थरूर ने कहा कि वह लैंग्‍वेज चैलेंज को स्‍वीकार करते हैं और हर दिन एक शब्‍द इंग्लिश, हिंदी और मलयालम में ट्वीट करेंगे।

पढ़ें- हरतालिका तीज की तिथि, व्रत और पूजन की संपूर्ण विधि.. जानिए

वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता और केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से सांसद थरूर ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने एक भाषण का अंत हमें हर दिन अपने से मातृभाषा को छोड़कर एक अन्‍य भारतीय भाषा के शब्‍द सीखने का सुझाव देकर किया। उन्‍होंने कहा, ‘मैं इस हिंदी के प्रभुत्‍व से हटने का स्‍वागत करता हूं और प्रसन्‍नतापूर्वक इस भाषा की चुनौती को आगे बढ़ाऊंगा।’

पढ़ें- 40 लाख लोगों की नागरिकता का फैसला होगा आज, NRC की आखिरी लिस्ट 10 बज…

थरूर ने कहा, ‘प्रधानमंत्री के लैंग्‍वेज चैलेंज के जवाब में मैं प्रतिदिन अंग्रेजी, हिंदी और मलयालम में एक शब्‍द ट्वीट करूंगा। अन्‍य लोग भी ऐसा कर सकते हैं। आज का पहला शब्‍द बहुलवाद है।’ उन्‍होंने बहुलवाद को अंग्रेजी और मलयालम में भी लिखा। बता दें कि पीएम मोदी की प्रशंसा करने के कारण थरूर इन दिनों कांग्रेस नेताओं के निशाने पर चल रहे हैं। कांग्रेस ने भी उनसे सफाई मांगी है। थरूर इससे बेपरवाह दिखाई दे रहे हैं।

पढ़ें- शिक्षकों के इनक्रिमेंट को लेकर आई बड़ी खबर, खराब परफार्मेंश वाले टी…

केरल प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा इस मामले पर सफाई मांगने के बाद थरूर ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को नसीहत दे डाली। थरूर ने कहा, ‘मैं अपने कांग्रेस के साथियों से कहना चाहता हूं कि मेरी राय की कद्र करें, यदि वे इससे सहमत नहीं हैं तो भी।’ थरूर ने कहा, ‘मैं नरेंद्र मोदी सरकार का एक कठोर आलोचक रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि मैंने यह काम पूरी रचनात्मकता से किया है। 

पढ़ें- रजनीगंधा, पान पराग सहित 20 ब्रांड के गुटखा और पान मसाला की बिक्री प…

हाइवा में मवेशियों की तस्करी

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/mZ1-sOLu5kI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers