नई दिल्ली: राष्ट्रीय अध्यक्ष के बदलाव को लेकर कांग्रेस पार्टी में उठा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मामले को लेकर पार्टी के नेता दो धड़े में बंटे हुए नजर आ रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि पार्टी के नेता एक दूसरे के खिलाफ ही बयानबाजी करने पर उतारू हैं। इसी कड़ी में लोकसभा में कांग्रेस के चीफ व्हिप के सुरेश ने शशि थरूर को लेकर बड़ा बयान दिया है।
के सुरेश ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि शशि थरूर राजनीतिज्ञ नहीं हैं। वह 2009 में एक अतिथि कलाकार की तरह कांग्रेस में आए और अब भी वह एक अतिथि कलाकार की तरह हैं। वह एक वैश्विक नागरिक हो सकते हैं, महान ज्ञान रखता हों, लेकिन उनके कार्यों से पता चलता है कि वह राजनीतिक रूप से अपरिपक्व हैं।
बता दें कि शशि थरूर उन 23 नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने कांग्रेस के संगठन में व्यापक बदलाव, सामूहिक नेतृत्व और पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग को लेकर हाल ही में सोनिया गांधी को पत्र लिखा था. इसको लेकर बड़ा विवाद खड़ा हुआ है।
Shashi Tharoor is not a politician. He came to Congress like a guest artist in 2009 & even now he is like a guest artist. He could be a global citizen, have great knowledge but his actions show that he is politically immature: K Suresh, Congress Chief Whip in Lok Sabha pic.twitter.com/sbPO9Gr1JC
— ANI (@ANI) August 28, 2020