शरजील इमाम अपने बयान पर कायम, कहा- कोई पछतावा नहीं, वीडियो बिल्कुल सही, आगे भी जारी रहेगा विरोध | Sharjeel Imam upheld his statement, said- no regrets, video is absolutely right, the protest will continue

शरजील इमाम अपने बयान पर कायम, कहा- कोई पछतावा नहीं, वीडियो बिल्कुल सही, आगे भी जारी रहेगा विरोध

शरजील इमाम अपने बयान पर कायम, कहा- कोई पछतावा नहीं, वीडियो बिल्कुल सही, आगे भी जारी रहेगा विरोध

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 PM IST
,
Published Date: January 30, 2020 7:53 am IST

नई दिल्ली। देश के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी के बाद देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम अपने बयान पर कायम है। उसने बयान दिया है कि मुझे अपने बयान पर कोई पछतावा नहीं है।

पढ़ें- पंचायत चुनाव के प्रत्याशी की कार में लगाई आग, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मामला 

साथ ही ये अपने विवादित वीडियो के साथ छेड़छाड़ से किसी भी तरह के छेड़छाड़ होने से इनकार किया है। शरजील ने पूछताछ में बताया कि उसे देशविरोधी बयान देने पर किसी तरह का पछतावा नहीं है। वह अपना विरोध जारी रखेगा।

पढ़ें- CAA-NRC के विरोध में महिला का दुकान जबर्दस्ती बंद करवा रहे थे प्रदर…

बता दें जेएनयू छात्र शरजील इमाम का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में शरजील असम को भारत से काटने की बात कह रहा है। उसने कहा कि मुसलमानों को अपनी ताकत दिखाते हुए कम से कम एक महीने तक असम का संपर्क भारत से काट देना चाहिए।

पढ़ें- स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का गोरख धंधा, पुलिस ने दबिश देकर द.

इसके लिए रेलवे ट्रैक पर इतना मलबा डाल देना चाहिए कि उसे साफ करते-करते कम से कम एक महीने का समय लग जाए।

पढ़ें- पानी के अंदर 80 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, देश का पहला अ…

गौरतलब देशद्रोह का केस दर्ज होने के बाद शरजील को पुलिस ने जहानाबाद आवास से उसके भाई मुजम्मिल इमाम को हिरासत में लिया था। शरजील को भी बिहार से गिरफ्तार किया गया था।

देखें वीडियो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers