उत्तराखंड और हिमांचल प्रदेश में फंसे श्रमिकों की वापसी के लिए बिलासपुर से 20 मई को रवाना होगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन | Sharamik Special Train will Depart may 20 for Rescue migrate labors of Chhattisgarh

उत्तराखंड और हिमांचल प्रदेश में फंसे श्रमिकों की वापसी के लिए बिलासपुर से 20 मई को रवाना होगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

उत्तराखंड और हिमांचल प्रदेश में फंसे श्रमिकों की वापसी के लिए बिलासपुर से 20 मई को रवाना होगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: May 18, 2020 3:47 pm IST

रायपुर: लॉकडाउन के चलते छत्तीसगढ़ राज्य में फंसे उत्तराखंड एवं हिमांचल प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य ले जाने के लिए 20 मई को बिलासपुर से हरिद्वार के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। यह ट्रेन बिलासपुर से छूटने के बाद भाठापारा, रायपुर और दुर्ग स्टेशन पर रूकेगी, जहां से उक्त दोनों राज्यों के प्रवासी श्रमिक इसमें बैठकर अपने गृह राज्य जा सकेंगे।

Read More: लॉकडाउन में खुलेंगे ढाबे और होटल, शराब दुकानों को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक की अनुमति, जिला प्रशासन ने जारी किया निर्देश

परिवहन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों एवं परिवहन अधिकारियों को उक्त दोनों राज्यों के प्रवासी श्रमिकों को स्टेशन पर भेजे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस स्पेशल ट्रेन में बिलासपुर स्टेशन से बिलासपुर, बलरामपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कोरिया, कोरबा, मुंगेली, रायगढ़, सूरजपुर, सरगुजा तथा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में लॉकडाउन की वजह से फंसे उत्तराखंड एवं हिमांचल प्रदेश के प्रवासी श्रमिक सवार होंगे। इसी तरह भाठापारा स्टेशन से बलौदाबाजार, बेमेतरा तथा कवर्धा जिले में फंसे उक्त दोनों राज्यों के प्रवासी श्रमिक, रायपुर स्टेशन से रायपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोण्डागांव, महासमुंद, नारायणपुर तथा सुकमा जिले में फंसे प्रवासी श्रमिक तथा दुर्ग स्टेशन से बालोद, दुर्ग, राजनांदगांव जिले में फंसे उत्तराखंड एवं हिमांचल प्रदेश के प्रवासी श्रमिक सवार होकर अपने गृह राज्य तक जा सकेंगे।

Read More: रंग लाई सीएम बघेल की पहल, श्रमिकों की घर वापसी के लिए 45 ट्रेनों के लिए मिली सहमति