प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधना बंद करें राहुल गांधी, कांग्रेस की बागडोर संभालने का समय- शरद पवार | Sharad Pawar's statement on Rahul Gandhi

प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधना बंद करें राहुल गांधी, कांग्रेस की बागडोर संभालने का समय- शरद पवार

प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधना बंद करें राहुल गांधी, कांग्रेस की बागडोर संभालने का समय- शरद पवार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: July 29, 2020 11:32 am IST

नई दिल्ली। राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने राहुल गांधी को सलाह भी दी है कि ‘पीएम मोदी पर निशाना साधना रोकना चाहिए। यह समय कांग्रेस की बागडोर संभालने का है।’

पढ़ें- मानव संसाधन मंत्रालय HRD का नाम बदला, अब शिक्षा मंत्रालय के नाम से ..

शरद पवार ने कहा कि राहुल गांधी के लिए न केवल पार्टी का शासन संभालना महत्वपूर्ण था, बल्कि पार्टी के विभिन्न नेताओं के साथ बातचीत भी करना जरूरी था। उन्होंने कहा, ‘उन्हें सभी नेताओं के साथ बात करनी चाहिए, उन्हें साथ लाना चाहिए.’

पढ़ें- लॉकडाउन में ऑफिस नहीं आ पाने वाले कर्मियों को राहत,…

गौरतलब है कि शरद पवार ने कांग्रेस को लेकर एक कार्यक्रम में अपने अनुभवों को साझा करते हुए बयान दिया है। शरद पवार के मुताबिक कांग्रेस के लिए गांधीवाद एक मजबूत शक्ति है।

पढ़ें- पाकिस्तान का ऐलान, जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिला

पवार ने आगे कहा कि, ‘मैंने कई वर्षों तक कांग्रेस को देखा है। कोई भी यह स्वीकार करे या नहीं, लेकिन गांधीवाद कांग्रेस के लिए एक मजबूत ताकत है। सोनिया जी कांग्रेस को साथ लाने में सफल रहीं।

पढ़ें- आशा सहयोगी निकली कोरोना पॉजिटिव, 5 दिन पहले 70 बच्च..

अब कांग्रेसियों ने राहुल गांधी को स्वीकार कर लिया है। यह उनका आंतरिक मामला है और यह पार्टी की रैंक और फाइल तक है। लेकिन मुझे लगता है कि उन सभी लोगों को पार्टी की पूरी जिम्मेदारी राहुल गांधी को सौंप देनी चाहिए।’

 

 
Flowers