महाराष्ट्र। बीजेपी और एनसीपी गठबंधन के बाद पार्टी के चीफ शरद पवार और शिवसेना नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि ये अजित पवार का फैसला है। एनसीपी का कोई भी विधायक बीजेपी के साथ नहीं है। इस प्रेस वार्ता से कांग्रेस नेता बाहर चली गईं।
आइए आपको बताते हैं शरद पवार ने क्या बाते हैं-
एनसीपी का कोई विधायक बीजेपी के साथ नहीं
तीनों दलों ने सरकार बनाने का फैसला लिया था
हम नई सरकार देने वाले थे
शरद पवार के बिना टूट संभव नहीं
अजित की शपथ लेने की खबर सुबह मिली
कांग्रेस नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस से बाहर निकलीं
अजित पवार और बीजेपी को जनता माफ नहीं करेगी
सरकार बनाने के लिए हमारे पास आंकड़ा था
बीजेपी के पास बहुमत नहीं
कुछ निर्दलीय भी हमारे साथ थे
हमारे पास 156 विधायक थे
हम बीजेपी के सख्त खिलाफ हैं
ये फैसला अजित पवार का है
शरद पवार बोले सरकार हम बनाएंगे, हमारे पास बहुमत है
लोकतंत्र के नाम पर खेल- उद्धव
‘बीजेपी ने सारे नियम तोड़े’
‘ये खेल पूरा देश देख रहा है’
‘महाराष्ट्र में फर्जिकल स्ट्राइक हुई’
हमारे साथ धोखा हुआ है- एनसीपी विधायक
देखें वीडियो-
पंजाब के तरन तारन शहर में मुठभेड़ के बाद वांछित…
32 mins agoचाय, कॉफी पीने से कम होता है सिर और गले…
49 mins ago