शहडोल /जबलपुर /भोपाल । प्रदेश में कोरोना संक्रमण से निजात पाने के लिए हर तरह से प्रयास किए जा रहे हैं, अब जनप्रतिनिधियों ने भी मरीजों के लिए मदद का हाथ बढ़ाना और अपनी ओर से सहायता व सुझाव देना भी शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज व्यौहारी विधायक शरद कोल ने विधायक निधि से 33 लाख रुपए की राशि दी है। जिसमें से अस्पतालों में एंबुलेंस सहायता के लिए 16 लाख रुपए दिए हैं। इसके पहले आज जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने 6500 रेमडेसिविर इंजेक्शन और 4 टैंक आक्सीजन की व्यवस्था करने का दावा किया था।
ये भी पढ़ेंः प्रदेश में लगातार दूसरे दिन 75 मरीजों की मौत, आज 12384 कोरोना मरीज मिले, 9620 मरीज डिस्चार्ज
इधर जबलपुर में आज बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने सीएम शिवराज सिंह पत्र लिख कर 18 से 45 उम्र वालों के टीकाकरण व्यवस्था अलग से करने की सलाह दी है, विश्नोई ने पत्र में कहा है कि अस्पतालों में मरीजों की भीड़ के बीच युवाओं का टीकाकरण घातक होगा। उन्होंने स्कूल कॉलेजों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की सलाह दी है। वहीं अनुश्री कॉलेज में सेंटर बनने पर मुफ्त पैरामेडिकल स्टाफ देने का प्रस्ताव भी भेजा है।
ये भी पढ़ेंः कोरोनाकाल में जनता के लिए टोल फ्री न. 1075 जारी, प्रदेश के 9 जिलों …
वहीं राजधानी भोपाल में बीजेपी विधायक कृष्णा गौर ने कलेक्टर को पत्र लिखकर बीएचईएल को कुछ दिनों के लिए बंद किए जाने की मांग की है, विधायक कृष्णा गौर ने कहा है कि काम करने वाले कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं।