शंभू नाथ मिश्रा शिखर सम्मान- 2019 का आयोजन, सम्मानित हुई प्रदेश की 14 विभूतियां | Shambhu Nath Mishra Shikhar Samman- 2019 organized, 14 state dignitaries honored

शंभू नाथ मिश्रा शिखर सम्मान- 2019 का आयोजन, सम्मानित हुई प्रदेश की 14 विभूतियां

शंभू नाथ मिश्रा शिखर सम्मान- 2019 का आयोजन, सम्मानित हुई प्रदेश की 14 विभूतियां

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: November 15, 2019 12:20 pm IST

रायपुर। राजधानी के वृंदावन हॉल में शनिवार को पहले पंडित शंभू नाथ मिश्रा शिखर सम्मान- 2019 का आयोजन किया गया। इसके तहत कला, पत्रकारिता, चिकित्सा, शिक्षा, खेल और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले 14 विभूतियों का सम्मान किया गया ।

यह भी पढ़ें — पति-बॉयफ्रेंड के सामने ही करते थे गैंगरेप, सूनसान जगह पर कपल्स को बनाते थे निशाना, गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

सम्मान समारोह में कला के क्षेत्र में सलीम अंसारी, बसंत साहू, पत्रकारिता के क्षेत्र में नरेश मिश्रा, राजेंद्र बाजपेयी,, कौशल किशोर मिश्र, और संदीप राजवाड़े, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉक्टर अजय तिर्की, डॉ दिनेश मिश्र, समाज सेवा के क्षेत्र में दुष्यंत दुबे,कस्तूरी बल्लाल, खेल के क्षेत्र में आकर्षि कश्यप और चित्रसेन साहू, पुलिस विभाग से पूजा देवांगन और महेश नेताम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

यह भी पढ़ें — पाकिस्तान ने यूनेस्को में उठाया कश्मीर के साथ अयोध्या फैसले का मुद्दा, भारत ने दिया करारा जवाब

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत शामिल हुए । इसके अलावा रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, कान्यकुब्ज सभा और शिक्षा मंडल के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के संरक्षक योगेश अग्रवाल और आयोजक राजेश मिश्रा ने बताया कि पंडित शंभू नाथ मिश्रा शिखर सम्मान का आयोजन पिछले साल से शुरु किया गया है ।

यह भी पढ़ें — महिला ने वनकर्मी पर लगाया रेप का आरोप, कहा- तीन महीने तक किराए के मकान में रखकर कई बार पूरी की हवस

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/OanbzDWMdGU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers