मरीजों के सेकंड डोज के रेमडेसिविर इंजेक्शन चुरा लेती थी शाहजहां, बड़े अस्पताल की संलिप्तता आई सामने | Shahjahan used to steal the Remedesivir injection of second dose of patients Involvement of two big hospitals came to light

मरीजों के सेकंड डोज के रेमडेसिविर इंजेक्शन चुरा लेती थी शाहजहां, बड़े अस्पताल की संलिप्तता आई सामने

मरीजों के सेकंड डोज के रेमडेसिविर इंजेक्शन चुरा लेती थी शाहजहां, बड़े अस्पताल की संलिप्तता आई सामने

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: May 16, 2021 10:40 am IST

जबलपुर। रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी मामले में ओमती थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बॉम्बे हॉस्पिटल की नर्स शाहजहां को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ेंमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ‘अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन कार्य’ का शिलान्यास, 93 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से होगा काम

नर्स शाहजहां कोरोना मरीजों के सेकंड डोज के इंजेक्शन चुरा लेती थी । नर्स शाहजहां ने सेकेंड डोज के 12 रेमडेसिविर 1 लाख 69 हजार रु में बेचे थे । आरोपी नर्स शाहजहां मरीजों के रेमडेसिविर डोज चुराकर डॉ नरेंद्र ठाकुर को बेच देती थी । पुलिस डॉ नरेंद्र ठाकुर पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

ये भी पढ़ें
PM मोदी ने कोरोना रोकथाम पर भूपेश बघेल से की चर्चा,…

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले में अनंत हॉस्पिटल की भूमिका भी सामने आई है। अनंत हॉस्पिटल के कर्मचारी दीपक बिसेन ने भी 10 रेमडेसिविर चुराए थे । जांच शुरू होते ही दीपक बिसेन फरार हो गया है । तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस NSA की कार्रवाई कर रही है।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers