अफरीदी को आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति का अफसोस, कहा हमारे खिलाड़ी दबाव भरी परिस्थितियों में खेलना सीखते | Afridi regrets absence of Pakistani players in IPL

अफरीदी को आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति का अफसोस, कहा हमारे खिलाड़ी दबाव भरी परिस्थितियों में खेलना सीखते

अफरीदी को आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति का अफसोस, कहा हमारे खिलाड़ी दबाव भरी परिस्थितियों में खेलना सीखते

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: September 27, 2020 12:28 pm IST

कराची, 27 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को अफसोस है कि उनके शीर्ष खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जैसे बड़े मंच पर नहीं खेल पा रहे जिससे उन्हें काफी फायदा मिल सकता था।

पाकिस्तानी मीडिया में छपी खबर के अनुसार अफरीदी ने कहा कि आईपीएल किसी भी खिलाड़ी के लिये अनुभव हासिल करने, प्रदर्शन में सुधार करने और ‘एक्सपोजर’ के लिये बड़ा मंच है।

उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल बड़ा ब्रांड है और मैं जानता हूं कि अगर हमारे खिलाड़ियों बाबर आजम और अन्य को इसमें खेलने का मौका मिलता है तो वे दबाव भरी परिस्थितियों में खेलना सीखते। दुर्भाग्य से मौजूदा नीतियों के कारण हमारे खिलाड़ियों को यह बड़ा मंच नहीं मिल पा रहा। ’’

इस हरफनमौला ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की आईपीएल से अनुपस्थिति क्रिकेट के कारण नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे खिलाड़ियों की दुनिया भर की अन्य लीगों में मांग है और अच्छी चीज है कि उनके पास अपनी प्रतिभा दिखाने, अनुभव हासिल करने और शीर्ष खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के लिये खुद की शीर्ष लीग (पाकिस्तान सुपर लीग) है। ’’

पाकिस्तानी खिलाड़ी 2008 में आईपीएल के पहले चरण से ही इसका हिस्सा नहीं हैं।

ये भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन के VIP गेस्ट रूम में गैंगरेप, दो अफसरों ने वारदात को दिया अंजाम, DRM ने दिए जांच के …

अफरीदी ने माना कि उन्हें इतने वर्षों तक भारत में प्रशंसकों से काफी समर्थन मिला है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि भारत में मैंने क्रिकेट का लुत्फ उठाया है और मुझे भारत के लोगों से काफी प्यार और सम्मान मिला है। ’’

अफरीदी ने कहा, ‘‘अब मैं सोशल मीडिया पर बात करता हूं तो मुझे भारत से काफी संदेश मिलते हैं और मैं कई लोगों को जवाब भी देता हूं। मेरा मानना है कि भारत का अभी तक का अनुभव शानदार रहा है। ’’

ये भी पढ़ें: राम के नाम पर उपचुनाव में वोट मांगने की शिकायत, मंत्री गोविंद सिंह …

 
Flowers