शाहीन बाग प्रदर्शन: आखिरकार सुप्रीम कोर्ट के वार्ताकार ने भी मान ली हार, कहा 'इन हालात में नहीं हो सकती बात' | Shaheen Bagh protest: Finally, even the Supreme Court negotiator conceded defeat, 'cannot be said in these circumstances'

शाहीन बाग प्रदर्शन: आखिरकार सुप्रीम कोर्ट के वार्ताकार ने भी मान ली हार, कहा ‘इन हालात में नहीं हो सकती बात’

शाहीन बाग प्रदर्शन: आखिरकार सुप्रीम कोर्ट के वार्ताकार ने भी मान ली हार, कहा 'इन हालात में नहीं हो सकती बात'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 PM IST
,
Published Date: February 21, 2020 12:10 pm IST

नई दिल्‍ली : नागरिकता कानून के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहे आंदोलन को खत्‍म कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्‍त वार्ताकार गुरुवार को भी बात करने पहुंचे, लेकिन दूसरे दिन भी बाचतीत में कोई नतीजा नहीं निकला। दिन में करीब साढ़े 3 बजे वरिष्‍ठ वकील संजय हेगड़े और साधना रामाचंद्रन प्रदर्शनकारियों से बात करने पहुंचे, लेकिन उनको बार-बार समझाने के बाद भी मीडिया के सामने और मंच से ही बात करने पर अड़े रहे।

ये भी पढ़ें:नौकरी देने से पहले इस सरकारी अस्पताल में उतरवाए गए 100 महिलाओं के कपड़े, जानि…

साधना रामाचंद्रन ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया कि CAA और NRC का केस सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, उस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट आपका पक्ष जाने बगैर कोई भी फैसला नहीं देगा। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाया कि प्रदर्शन करना आपका लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन किसी भी मुख्य सड़क को प्रदर्शन करने के नाम पर बंद कर देना ये दूसरों के अधिकारो का हनन है। लिहाजा आप लोग किसी दूसरी वैकल्पिक जगह पर प्रदर्शन कर सकते हैं, लेकिन प्रदर्शनकारी सड़क को किसी भी कीमत पर खोलने को तैयार नहीं हुए।

ये भी पढ़ें: देश में ​इस जगह 3 हजार टन सोना दबे होने की संभावना, सर्वे में मिली …

ये वार्ताकार अलग-अलग ग्रुप में बात करना चाहते थे, प्रदर्शनकारियों का एक गुट बात करने को राजी था, लेकिन एक गुट सारी बातें मीडिया और स्टेज के जरिये ही करने पर तुला हुआ था, बात लोगों की समझ में ना आती देख साधना रामाचंद्रन ने नाराज़ होकर बोल दिया कि ‘इन हालात में नहीं हो सकती बात, हम नहीं आएंगे कल’। इसके बाद प्रदर्शनकारियों में से कुछ लोग वार्ताकारों को मनाने लगे और उनको वो वैकल्पिक मार्ग दिखाने ले गए, जिनको पुलिस ने बंद किया हुआ है, लेकिन वो किसी भी सूरत में बंद पड़ी सड़क को खोलने के लिए राजी नहीं हैं।

ये भी पढ़ें: प्लेटफॉर्म टिकट के लिए अब नहीं देंगे होंगे पैसे, रेल मंत्री ने ट्वी…

24 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की दोबारा सुनवाई है, जहां पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकारों को अपनी रिपोर्ट सौंपनी है, हालांकि सुप्रीम कोर्ट सड़क को बंद करने को लेकर पहले ही नाराज़गी जता चुका है, ऐसे में प्रदर्शनकारियों का वार्ताकारों के साथ ऐसे व्‍यवहार को देखकर लगता है कि अब ये प्रदर्शन अपने अंतिम दौर में है, क्योंकि इस प्रदर्शन को लोग दादियों और महिलाओं का प्रदर्शन बता रहे हैं, जबकि बातचीत के वक़्त बेहद पढ़ी लिखी लडकियां बात करने आ जाती हैं, जो सड़क खाली करने के बिल्कुल खिलाफ बोलती हैं। ऐसे में वार्ताकार बात किससे करे ये उनको समझ नहीं आ रहा है।

ये भी पढ़ें: शादी समारोह में शामिल होने पाकिस्तान पहुंचे कांग्रेस नेता ‘शत्रु’, …