जर्जर आरडी तिवारी स्कूल का होगा कायापलट, तोड़कर बनाया जाएगा स्मार्ट.. देखिए | Shabby RD Tiwari will be created by breaking the school

जर्जर आरडी तिवारी स्कूल का होगा कायापलट, तोड़कर बनाया जाएगा स्मार्ट.. देखिए

जर्जर आरडी तिवारी स्कूल का होगा कायापलट, तोड़कर बनाया जाएगा स्मार्ट.. देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: June 11, 2019 11:10 am IST

रायपुर। शहर के आमापारा इलाके मे संचालित पं आरडी तिवारी स्कूल का कायाकल्प होने वाला है। दरअसल पूरी तरह जर्जर हो चुके स्कूल को पूरी तरह जमींदोज कर नया स्कूल बनाया जाएगा। नेताजी सुभाष स्टेडियम की तर्ज पर बड़े स्ट्रक्चर वाले स्कूल का निर्माण किया जाएगा।

पढ़ें- कई पार्षद और अध्यक्ष खर्च नहीं कर पाए विकास कार्यों की राशि, किसके पास कितनी रकम है शेष.. देखिए

आसपास की 5 छोटी सरकारी स्कूलों को इसमें मर्ज कर बड़े स्तर पर स्कूल शुरु किया जाएगा। महापौर प्रमोद दुबे ने बताया की इसके लिए प्राथमिक तैयारी की जा चुकी है। स्कूल सभी संसाधनों से लैश होगा, स्कूल बिल्डिंग और खेल मैदान प्राइवेट स्कूल को ट्क्कर देंगी।

पढ़ें- 12 जुलाई से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, ये अहम फैसले कर सकती…

आयुक्त शिव अनंत तायल ने बताया की इससे शिक्षा सुधरेगा, साथ ही स्कूल को असामाजिक गतिविधियों पर लगाम लगेगी। बता दें स्कूल जर्जर और क्षतिग्रस्त हालत में है। स्कूल के मैदान और कमरों में नशाखोरी और असामजिक काम किए जा रहे हैं।

कवासी का कनाडा दौरा,

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/zAkc3cQAyTk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers