इंदौर। एमआईजी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक फ्लैट में बंधक बनाकर रखी गई चार युवतियों को मुक्त कराया है। सभी युवतियां बांग्लादेश की रहने वाली हैं। युवतियों के अनुसार उन्हे बंधक बनाने के साथ ही देह व्यापार कराया जा रहा था। मामले में पुलिस ने मौके पर एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
इसके पहले विजय नगर थाना क्षेत्र में हाल ही देह व्यापार में धकेलने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन महिलाओं सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसी कड़ी में एमआईजी थाना पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र से बंधक बनाकर रखी 4 युवतियों को मुक्त कराया। दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि श्रीनगर एक्सटेंशन के ऊमा अर्पाटमेंट स्थित फ्लेट में युवतियों को बंधक बनाकर रखा गया है। जानकारी लगते ही एमआईजी पुलिस ने उक्त फ्लैट पर दबिश देकर एक कमरे से चार युवतियों को बरामद किया।
ये भी पढ़ें:निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही, कैंसर पीड़ित मरीज के…
वहीं मौके मौजूद नसरूद्धीन मलिक और उसकी पत्नी नोदी बेगम उर्फ प्रिया को हिरासत में लिया। एमआईजी द्वारा की गई पूछताछ में पता चला कि युवतियां बांग्लादेश की रहने वाली हैं और एजेंट के माध्यम से इंदौर लाई गई थी। जांच अधिकारी के अनुसार युवतियों ने पूछताछ में बताया कि उन्हे पिछले पांच दिनों से बंधक बनाकर रखा गया, वहीं देह व्यापार के लिए बाध्य किया जा रहा था। एमआईजी पुलिस देह व्यापार से जुड़े अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।