लॉकडाउन में चल रही थी सेक्स-ड्रग्स पार्टी, PPE किट पहनकर पुलिस ने मारा छापा, 60 से अधिक गिरफ्तार | Sex-drugs party was going on in lockdown, police raided wearing PPE kit, more than 60 arrested

लॉकडाउन में चल रही थी सेक्स-ड्रग्स पार्टी, PPE किट पहनकर पुलिस ने मारा छापा, 60 से अधिक गिरफ्तार

लॉकडाउन में चल रही थी सेक्स-ड्रग्स पार्टी, PPE किट पहनकर पुलिस ने मारा छापा, 60 से अधिक गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: May 25, 2021 10:38 am IST

बैंकाक। थाइलैंड में पुलिस ने एक सेक्स-ड्रग्स पार्टी पर छापा मार कार्रवाई कर 60 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है, ये पार्टी बैंकाक में चल रही थी और इस पार्टी में कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं।  बता दें कि पिछले कुछ समय से थाइलैंड सरकार कोरोना केसों के बढ़ने के चलते सख्त कार्रवाई कर रही है। 

read more: watch video : जमीन पर था लॉकडाउन..तो कपल ने आसमान में जाकर कर ली शा…

इस मामले में पुलिस जानकारी मिली थी कि बैंकाक के वांग थोंगलैंग जिले में इस पार्टी का आयोजन कराया जा रहा है, पुलिस को सूचना मिलते ही 30 पुलिस अधिकारियों ने पीपीई किट पहनी और लोकेशन पर छापा मारने पहुंची, पुलिस को इस पार्टी से ड्रग्स और इंजेक्शन्स भी मिले हैं जिससे साफ होता है कि इस पार्टी में सेक्शुएल एक्टिविटी के अलावा ड्रग्स भी लिए जा रहे थे। 

read more: इम्युनिटी बढ़ाने के लिए ‘पुरुषों का वीर्य’ पीती है ये महिला, कोरोना…

वहां से गिरफ्तार इन लोगों को एक पुलिस स्टेशन लाया गया और इनमें से 30 लोग यूरिन टेस्ट के बाद ड्रग्स पॉजिटिव पाए गए। गौरतलब है कि बैंकाक में बार, जिम और मसाज पार्लर को मई के अंत तक बंद करने का आदेश है हालांकि रेस्टोरेंट्स 25 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ खोले जा सकते हैं। 

read more: जयमाला के बाद ‘भाग गया’ दूल्हा, दुल्हन ने बाराती लड़के से ही कर ली …

बता दें कि पिछले कई महीनों से थाइलैंड ने कोरोना वायरस महामारी पर बॉर्डर शटडाउन, सख्त क्वारनटीन प्रोटोकॉल और टेस्टिंग के सहारे काबू पाया हुआ था लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में इस देश में कोरोना के केसेस में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। थाइलैंड में 1 लाख 29 हजार केस एक्टिव हैं।