नई दिल्ली। देश की 7 बड़ी कंपनियों को बीते सप्ताह बाजार पूंजीकरण में बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है, इन कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक शामिल हैं। इन कपंनियों का बाजार पूंजीकरण कम हुआ है। बता दें कि बाजार पूंजीकरण कम होने से देश की इन 7 शीर्ष कंपनियों को 86,879.7 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।
read more: शराब माफिया के घर में पुलिस ने मारा छापा, दौ सौ पेटी अंग्रेजी शराब जप्त
आपको जानकारी दे दें कि टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण इस दौरान बढ़ा है। इस दौरान आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 20,748.4 करोड़ रुपये कम होकर 2,89,740.59 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का 17,715.4 करोड़ रुपये गिरकर 2,41,946.22 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक 17,335.3 करोड़ रुपये टूटकर 5,91,490.98 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 15,084.5 करोड़ रुपये लुढ़ककर 2,55,484.91 करोड़ रुपये पर आ गया। इतनी ही नहीं कोटक महिंद्रा बैंक का एमकैप 5,155.85 करोड़ रुपये कम होकर 2,81,185.14 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 919.16 करोड़ रुपये लुढ़ककर 8,08,836 करोड़ रुपये पर आ गया।
read more: 8 लाख का इनामी नक्सली कमांडर ने किया सरेंडर, हत्या, आगजनी, लूट के स…
बताते चलें कि बाजार पूंजाकरण के हिसाब से TCS पहले स्थान पर बनी रही है, इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, इंफोसिस, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई क्रमानुसार रहे।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/quJIQHN1p2M” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>