31 मार्च के बाद बेकार हो जाएंगे इन 7 बैंकों के चेकबुक, खाताधारक नहीं कर पाएंगे लेनदेन | seven merged banks of india to see cheque book changes after 31st March 2021

31 मार्च के बाद बेकार हो जाएंगे इन 7 बैंकों के चेकबुक, खाताधारक नहीं कर पाएंगे लेनदेन

31 मार्च के बाद बेकार हो जाएंगे इन 7 बैंकों के चेकबुक, खाताधारक नहीं कर पाएंगे लेनदेन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: March 16, 2021 1:21 pm IST

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने कई बैंकों का आपस में विलय करने का फैसला किया है। इस फैसले के तहत अब तक कुछ बैंकों को मर्जर हो चुका है। लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आप मर्जर वाले बैंकों के खाताधारक हैं तो आपको 1 अप्रैल के बाद मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। जी हां जि न बैंकों का किसी अन्य बैंक में विलय हो गया है, उनके चेकबुक एक अप्रैल के बाद से बेकार हो जाएंगे।

Read More: जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी से पूछा- कब छोड़ रही हैं राजनीति? बाटला हाउस एनकाउंटर को फर्जी बताकर दीदी ने किया था ये ऐलान

इन बैंकों का हुआ मर्जर

  • पंजाब नेशनल बैंक में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय किया गया है।

  • बैंक ऑफ बड़ौदा में देना बैंक व विजया बैंक का विलय किया गया है।

  • केनरा बैंक में सिंडिकेट बैंक का विलय किया गया है।

  • यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में आंध्रा बैंक व कॉरपोरेशन बैंक विलय किया गया है।

  • इंडियन बैंक में इलाहाबाद बैंक में विलय किया गया है।

Read More: प्रशासनिक अफसरों का तबादला आदेश जारी, सात एडिशनल एसपी सहित 11 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर

ओबीसी और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय होने के बाद पीएनबी ने ऐलान किया है कि ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के चेकबुक के जरिए 31 मार्च तक ही लेन देन किया जा सकेगा। बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी देना बैंक व विजया बैंक के चेकबुक की वैधता 1 अप्रैल से खत्म करने का ऐलान किया है। यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक ने भी विलय होने वाले बैंकों की चेक बुक को 31 मार्च तक मान्य करने की बात कही है। हालांकि केनरा बैंक में विलय के बाद सिंडिकेट बैंक के चेकुबक की मान्यता अवधि 30 जून, 2021 तक रखी गई है।

Read More: अब 10 मिनट के अंतर में चलेंगी बसें, महिलाओं के लिए इन शहरों में खोले जाएंगे ड्राइविंग सेंटर, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दी जानकारी

 

 
Flowers