चिकन बिरयानी के हैं शौकीन तो हो जाइए सावधान, इन होटलों में परोसा जा रहा 'कौआ बिरयानी', 150 मरे हुए कौए बरामद | Served crow biryani in the name of Chicken biryani

चिकन बिरयानी के हैं शौकीन तो हो जाइए सावधान, इन होटलों में परोसा जा रहा ‘कौआ बिरयानी’, 150 मरे हुए कौए बरामद

चिकन बिरयानी के हैं शौकीन तो हो जाइए सावधान, इन होटलों में परोसा जा रहा 'कौआ बिरयानी', 150 मरे हुए कौए बरामद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: February 3, 2020 5:53 am IST

तमिलनाडु: चिकन बिरायानी के नाम पर ग्राहक को कौआ बिरयानी देने का वाकया आपने फिल्मों में तो देखा होगा। लेकिन हम आपको ऐसी एक सच्ची घटना बता रहे हैं, जहां चिकन बिरयानी के नाम पर कौआ बिरयानी परोसा गया। वहीं, मामले की जानकारी होने पर जब खाद्य विभाग की टीम ने होटलों में दबिश दी तो उनकी भी आखें फटी रह गई। इस दौरान खाद्य विभाग की टीम ने होटलों से 150 मरे हुए कौए भी बरामद किए हैं।

Read More: आइसोलेशन वार्ड से गायब हुआ कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती, लिया गया ब्लड सैंपल

मिली जानकारी के अनुसार मामले का खुलासा रामेश्वर मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने किया है। बताया ग​या कि बीते दिनां मंदिर दर्शन के लिए आए दो रामेश्वरम में सड़क किनारे चिकन बिरयानी की दुकान में बिरयानी खाने पहुंचे थे। इस दौरान दुकानदार ने उन्हें भी कौआ बिरयानी परोस दी। इसके बाद श्रद्धालुओं ने मामले की तह तक जाने की सोची।

Read More: RSS प्रमुख मोहन भागवत आज संघ सेवकों के साथ करेंगे बैठक, सालभर के कामों की होगी चर्चा

देखा गया कि रामेश्वर मंदिर में आए श्रद्धालु रोजना कौवों को चावल डालते थे। इसी दौरान कुछ लोग भी यहां कौवों को चावल डालने आते थे, लेकिन वे उन्हें चावल में जहर मिलकार खिलाते थे। जहरीला चावल खाने के बाद कौवे लगातार मर रहे थे, जिसे ये लोग होटलों में बेच रहे थे।

Read More: कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री तुलसी ​सिलावट का बयान, कहा- ये एक चुनौती है, लेकिन डरने की आवश्यकता नहीं..

जब पुलिस ने कौवों का मांस बेच रहे लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हम कौवों का शिकार करके छोटे दुकानदारों को बेच रहे थे। दुकानदार कौवों के मांस को चिकन लॉलीपॉप और चिकन बिरयानी कहकर बेच रहे थे जिससे उन्हें अच्छी कमाई हो रही थी।

Read More: IIFA Awards 2020: सीएम कमलनाथ और सलमान खान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर करेंगे तारीखों का ऐलान, दीपिका-कटरीना रहेंगी मौजूद