भोपाल: कोरोना संकट के चैन को तोड़ने के लिए सरकार ने पूरे देश में तीन मई तक लॉक डाउन कर दिया है। बावजूद इसके देश में तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। वहीं, दूसरी ओर लॉक डाउन के दौरान काम काज की तलाश में दूसरे राज्यों में गए मजदूर फंसे हुए हैं, ऐसे मजदूरों के पास खाने पीने की समस्या हो गई है। हालांकि सरकार ने निर्देश दिया है कि इस का बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई भी भूंखा न सोए। लॉक डाउन के दौरान गरीब और श्रमिक वर्ग को भी रोजी रोटी की समस्या पैदा हो गई है।
Read More: परशुराम जयंती पर कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज ने 22 सफाई मित्रों का किया सम्मान, दिया अन्नदान
लॉक डाउन के दौरान समस्याओं से जूझ रहे गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को की मदद के लिए मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कुछ लोग सामने आए हैं। दरअसल भोपाल के लालघाटी इलाके में रहने वाले प्रसंग जैन लॉक डॉउन की घोषणा होने के अगले ही दिन से गरीब और मजदूर वर्ग को खाना खिला रहे हैं। बताया गया कि प्रसंग जैन रोजाना 1100 लोगों को खाना खिला रहे हैं।
Read More: कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी, दो अन्य की तलाश जारी
इतना ही प्रसंग जैन संकट के समय में पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी और कोरोना वॉरियर्स को भी फल बांट रहे हैं, ताकी इस भीषण गर्मी में वे अपनी ड्यूटी कर सकें। प्रसंग जैन ने कहा है कि जब तक लॉकडॉउन रहेगा वो इसी तरह से गरीबों को खाना बांटने का काम करते रहेंगे।
Follow us on your favorite platform: