प्रधानमंत्री मोदी के आवास से संसद भवन तक अलग सुरंग, पीएम की सुरक्षा के साथ लोगों को ट्रैफिक से मिलेगी निजात | Separate tunnel from PM Modi's residence to Parliament House

प्रधानमंत्री मोदी के आवास से संसद भवन तक अलग सुरंग, पीएम की सुरक्षा के साथ लोगों को ट्रैफिक से मिलेगी निजात

प्रधानमंत्री मोदी के आवास से संसद भवन तक अलग सुरंग, पीएम की सुरक्षा के साथ लोगों को ट्रैफिक से मिलेगी निजात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: February 7, 2020 9:06 am IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास से संसद भवन जाने के लिए अलग (सुरंग) टनल बनाई जाएगी। सुरंग विशेषकर पीएम मोदी के संसद भवन आने जाने के लिए होगी। सुरंग को प्रधानमंत्री की सुरक्षा के काफी अहम माना जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के मास्टर प्लानर बिमल पटेल के मुताबिक प्रधानमंत्री की सुरक्षा और लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए टनल का निर्माण किया जाएगा।

पढ़ें- अपने विवादित बयानों को लेकर फिर सुर्खियों में अधीर रंजन चौधरी, कहा- कश्मीर भा

बिमल के मुताबिक ऐसी व्यवस्था दूसरे देशों में भी अपनाया गया है । बता दें मोदी सरकार ने पार्लियामेंट की नई बिल्डिंग बनाने का प्रपोजल 2019 में जारी किया था। 2022 का सत्र नई बिल्डिंग में संपन्न होगा।

पढ़ें- राहुल गांधी के ‘युवा मारेंगे डंडे’ वाले बयान पर संसद में हंगामा, स्…

बिमल ने बताया कि पीएम के घर को साउथ ब्लॉक के पास और उप-राष्ट्रपति के घर को नॉर्थ ब्लॉक के पीछे स्थानांतरित किया जाएगा। रक्षा कर्मियों के मौजूदा कार्यालयों को हटा दिया जाएगा और उन्हें विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) कार्यालय से बदल दिया जाएगा। मास्टर डिजाइन के अनुसार, ये दो ब्लॉक, जो कई मंत्रालयों के घर हैं, को एक राष्ट्रीय संग्रहालय में बदल दिया जाएगा।

पढ़ें- डिप्टी सीएम का ओएसडी रिश्वत लेते गिरफ्तार, सीबीआई से उप मुख्यमंत्री…

उन्होंने कहा कि उनकी आवागमन को आसान बनाने के लिए भूमिगत शटल सेवाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इन इमारतों की ऊंचाई ग्राउंड प्लस आठ मंजिलों से 36 मीटर लंबी होगी, जो इंडिया गेट से छह मीटर कम है।

पढ़ें- राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री का पलटवार, बोले- ट्यूबलाइट में करंट देर…

उन्होंने कहा है कि भूमिगत सुरंग को प्रधानंमत्री आवास के सभी भवनों को जाएगा और जोड़ेगा भी। उन्होंने कहा कि पूरा प्रोजेक्ट वैसे ही बनाने का प्लान है, जैसे दुबई और सिंगापुर के हवाई अड्डे एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल तक कनेक्ट हैं।