मुंबई। वित्तीय साल के अंतिम महीने में शेयर बाजार में पिछले सप्ताह से लागातार गिरावट देखने को मिल रही है। सोमवार सुबह सेंसेक्स 36070 पर पहुंचा गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सोमवार सुबह 1500 से ज्यादा अंक गिरकर 36070 पर पहुंच गया। निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिली। सोमवार को बाजार के खुलने पर निफ्टी 418 अंक गिरकर 10570 पर पहुंच गया।
Read More News: आदिवासियों के खिलाफ दर्ज 91 मामले वापस लेने की अनुशंसा, जस्टिस पटनायक कमेटी ने समीक्षा
इन गिरावटों के बीच राहत भरी खबर यह है कि यस बैंक के शेयर में थोड़ी उछाल देखने को मिली। आज सुबह यस बैंक के शेयर में 19 फीसदी उछाल हुई। फिलहाल जैसे—जैसे दिन आगे बढ़ेगा बाजार में और गिरावट देखने को मिल सकती है।
Read More News: हर रंग कुछ असर करता है, कलर लगाएं मगर देखभाल के
उल्लेखानीय है कि कोरोना वायरस का असर भी शेयर बाजार में देखने को मिला। इसके बाद यस बैंक संकट ने भी भारतीय बाजार को पिछले सप्ताह भी प्रभावित किया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी सप्ताह तक कोरोना और यस बैंक संकट बजार को प्राभावित कर सकते हैं। होली के अवकाश के चलते 10 अप्रैल 2020 को बाजार बंद रहेगा।
Read More News: कमलनाथ सरकार लाएगी चाइल्ड बजट ! 30 हजार करोड़ से अधिक की राशि का हो सकता है
बता दें कि होली के बाद औद्योगिक उत्पादन और खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होंगे। ये बृहस्पतिवार को जारी होंगे। वहीं थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े शुक्रवार को जारी होंगे।
Read More News: लापता विधायकों की तलाश में बीजेपी नेताओं के घर दबिश, प्रदेशाध्यक्ष ने दी चुनौती
एनबीसीसी को मिले 368.75 करोड़ रुपये के ठेके
1 hour agoखबर रुपया दोपहर कारोबार
1 hour ago