रायपुर। राजधानी में ड्रग्स के मकड़जाल में उलझे युवाओं के बारे में वो सारी शंकाएं जो अब तक IBC24 जताता आया है वो एक-एक करके सच साबित हो रही हैं। कोकीन बेचते धरे गए ड्रग पैडलर्स से जुड़े 3 और लोगों को पुलिस ने मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया। थाने में अब तक 5 लोगों से पूछताछ हो चुकी है, कुछ अन्य लोगों को पुलिस ने बिना अनुमति बाहर जाने से मना किया है, अब तक की पूछताछ में ये साफ हो चुका है कि ड्रग्स पैडलर पहले कुछ नशेड़ियों के साथ मिलकर ऩए-नए युवाओं को मुफ्त में नशा करवाकर उन्हें इसका चस्का लगवाते हैं और फिर पाउडर खत्म होने की बात कहकर उन्हें हर कीमत पर नशे की मांग करने की हद तक ले जाते हैं और फिर वही युवा आगे जाकर अपने नशे का खर्च निकालने के लिए खुद एक ड्रग पैडलर बनकर बाकि युवाओं को ड्रग्स गैंग में शामिल करते जाते हैं।
ये भी पढ़ें:प्रदेश में आज 25 कोरोना मरीजों की मौत, 1570 नए मरीज आए सामने, 18 हजार 141 सक्रिय मरीजों का उपचार जारी
राजधानी में दिनदहाड़े कोकिन बेचते पकड़े गए दोनों ड्रग पैडलर्स से ज्यों-ज्यों पुलिस की पूछताछ आगे बढ़ रही है, नशे के इस काले कारोबार को लेकर IBC 24 की एक-एक आशंका पर मुहर लगती जा रही है। ड्रग पैडलर विकास बंछोर और श्रेयांस झाबक के मोबाइल डिटेल खंगालने पर रायपुर के रसूखदार ड्रग खरीदारों के नाम भी खुलने लगे हैं। ड्रग पैडलर के मोबाइल से पता चला है कि VIP रोड समेत राजधानी के कई होटल मालिक, उनके मैनेजर, नाइट क्लब संचालक, हुक्का बार संचालक और व्यापारिक घरानों के लड़के उनके ग्राहक हैं या ये पैडलर उनके लिए ड्रग्स की पूर्ति करते हैं।
ये भी पढ़ें: शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, अब केवल 50 पैसे देना हो…
अधिकारियों ने इस बात से भी इंकार नहीं किया कि इन होटल संचालकों ने अपने यहां होने वाली वीकेंड पार्टी में कई बार युवाओं को आर्डर पर उनकी पसंद का नशा उपलब्ध करवाया, चूंकि ये नशा बेहद महंगा है इसीलिए व्यापारिक घरानों के ये लड़के ना सिर्फ खुद नशा खरीदते थे बल्कि अपना खर्च निकालने दूसरों को भी नशा बेचने लगे, यानि रसूखदार परिवारों के युवा और क्लब संचालक खुद भी एक पैडलर बनकर ड्रग चैन से जुड़ जाते हैं।
ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने 121 सीटों पर घोषित …
पुलिस पड़ताल में ये भी पता चला है कि हर तरह का नशा परोसने वाला एक नाइट क्लब में राजधानी का क्वींस क्लब होटल के बहुत करीब ही है, इस बात का भी स्पष्ट क्लू मिला कि नशा सप्लाई करने वाले होटल्स में से एक का मैनेजर तो खुद नशा करते करते रेव पार्टीज का बड़ा आयोजनकर्ता बन गया, विकास बंछोर और उसके ग्राहकों के मोबाइल से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जो ये साफ करती हैं कि न केवल सितंबर नहीं बल्कि पूरी लॉक डाउन अवधि में जमकर पार्टीज हुई हैं। ड्रग पैडलर्स के मोबाइल की कुछ तस्वीरों में पाउडर की लाइनों के साथ तस्वीर पोस्ट करने वाले, इसके ड्रग्स कन्ज्यूम करने के संकेत दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: इन परिस्थितियों में 48 घंटे के लिए बंद करना होगा दु…
ड्रग पैडलर और उसके संपर्क के लोगों से पुलिस ने पूछताछ में अब तक जिन-जिन डीटेल्स को निकाला है उन सभी के बारे में IBC 24 ने पहले ही शंका जाहिर की थी…अब यहां सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि हर छोटे से छोटे मामले में आरोपियों की रिमांड मांगने वाली पुलिस ने अब तक दोनों ड्रग पैडलर की रिमांड क्यों नहीं मांगी जबकि ये साफ है कि पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ में ड्रग नैक्सस का सारा सच उजागर कर सकती है।